सुहवल। कुश्ती के जादूगर कहे जाने वाले विख्यात पहलवान रेवतीपुर गांव के कालू राय पट्टी निवासी वयोवृद्ध 90 वर्षीय भोला राय का लंबी बीमारी के बाद आज दोपहर वाराणसी के निजी चिकित्सालय में अंतिम सांस ली, की जानकारी होते ही उनके पैतृक गांव परिवार सहित क्षेत्र एवं जनपद में शोक की लहर दौड़ गई। खास तौर पर कुश्ती से जगत से जुड़े प्रशिक्षकों व पहलवानों में उदासी छा गई।
वहीं, उनके निधन से क्षेत्र की प्रमुख हस्तियों को भी गहरा आधात लगा , उनके निधन की जानकारी उनके पैतृक गांव के लोगों को होते ही सभी लोग उनके अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए के वाराणसी के लिए रवाना हो गए अंतिम दाह संस्कार देर शाम वाराणसी का मर्डर का घाट पर किया गया, उन्हें मुखाग्नि उनके इकलौते पुत्र विनोद राय ने दी, उनके अंतिम यात्रा में क्षेत्र जनपद के नामी-गिरामी हस्तियों शामिल रहे,उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए लोगों ने कहा कि वह कुश्ती के जादूगर थे। उन्होंने अपने समय में कई नामी-गिरामी पहलवानों को धूल चटा क्षेत्र जनपद का नाम रोशन किया था, लोगों ने कहा कि वह पहलवान होने के साथ ही सामाजिक कार्यों में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते थे, कुश्ती के क्षेत्र में उनके द्वारा किए गए योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता, वह आकर्षक व्यक्तित्व के धनी थे, गणमान्य लोगों ने कहा कि उनके निधन से कुश्ती जगत को भारी नुकसान हुआ है,
वह पहलवानों के लिए हमेशा आदर्श साबित होते रहे, इस अवसर पर उनके अन्तिम यात्रा में संजय राय,तारकेश्वर राय,बुच्ची पांडेय, संजय पांडेय, अखिलेश राय,सुग्रीव यादव आदि मौजूद रहे।