सुहवल। पुलिस अधीक्षक डाक्टर अरविन्द चतुर्वेदी ने आज सोमवार की देर शाम को रेवतीपुर थाने का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मातहतों को आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान शस्त्र रजिस्टर, क्राइम व विवेचनाओं के निस्तारण के बारे में जानकारी ली।
साथ ही अन्य अभिलेखों ,भोजनालय,कारागार,आफिस ,बैरक,परिसर आदि का भी निरीक्षण किया ।निरीक्षण के दौरान आगंतुक रजिस्टर पूर्ण न होने पर पुलिस अधीक्षक विफर पडे मातहतों को कडी हिदायत दी की लापरवाही किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जायेगी । कहा कि त्योहारों पर पुलिस की ड्यूटी महत्वपूर्ण स्थानों पर अवश्य लगाएं। इसमें किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने थाने में पड़े वाहन, शस्त्र, कार सहित मालों का जल्द निस्तारण करने का आदेश दिया। वहीं वांछित अपराधियों के गिरफ्तारी में सुस्ती पर मातहतों की जमकर फटकार लगाई।कहा कि अपराध एवं अपराधियों पर हर हालात में लगाम लगे अन्यथा कुर्सी सलामत नहीं रहेगी ।पुलिस अधीक्षक ने मातहतों को स्पष्ट निर्देश दिए कि अपराधी कितने भी बड़े पहुंच वालों के संरक्षण में क्यों न हो, अपराधी बक्से नहीं जाएंगे। इन अपराधियों को तत्काल जेल में डालो। उन्होंने कहा कि अपराधी न तो पुलिस के नजर से बचेंगे और न कलम से। वहीं बिहार के सीमावर्ती इलाकों पर पुलिस को पैनी नजर रखने का आदेश दिया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने निर्देशित किया कर थाने में आने वाले फरियादियों के साथ मित्रवत बिहार किया जाए उनकी शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण किया जाए, निर्देश दिया कि व्यापारियों, जनप्रतिनिधियों, गणमान्य लोगो, सैनिकों, के साथ समय-समय पर बैठक आयोजित कर उनकी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित किया जाए समय-समय पर वाहन चेकिंग, बैंक चेकिंग, चेकिंग के दौरान किसी से दुर्व्यवहार ना किया जाए, निरीक्षण के दौरान प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रसाद सिंह पी आर ओ एच के लाल, उपनिरीक्षक कृपाशंकर उपाध्याय, नागेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे ।