सुहवल । यंग स्टार क्लब साईतबांध के तत्वधान में डेढगावां श्री कृष्ण इंटर कॉलेज के खेल मैदान में शहीद कर्नल एमएन राय की स्मृति में आयोजित पहली ग्रामीण स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ हुआ ।
मुख्य अतिथि समाजसेवी एवं पूर्व ग्राम प्रधान रमेश सिंह एवं विशिष्ट अतिथि हिंदू युवा वाहिनी के पूर्व जिला अध्यक्ष अक्षय राय दुर्गेश ने संयुक्त रूप से सर्वप्रथम शहीद कर्नल एमएन राय के चित्र पर पुष्प अर्पित कर एवं मार्च पास्ट की सलामी लेने के बाद खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया, प्रतियोगिता के पहले उद्घाटन मैच में ताजपुर ने पटकनियां को 2- 0 से शिकस्त देकर अपना स्थान अगले चक्र के लिए सुरक्षित कर लिया । इस प्रतिष्ठा परक मुकाबले की शुरुआत से ही दोनों टीमों ने काफी शानदार खेल का प्रदर्शन किया मध्यांतर से पहले दोनों ही टीमों को आधा दर्जन काफी नजदीकी अवसर मिले, लेकिन कोई भी टीम इसका फायदा नहीं ले सकी, मध्यांतर होने तक दोनों ही टीमें गोल रहित रही, इसके उपरांत मुकाबले में काफी आक्रामक खेल का प्रदर्शन देखने को मिला दोनों ही टीम के डिफेंडररो ने विपक्षी टीम के खिलाड़ियों हर प्रयास को नाकाम कर दिया, मैच के अंतिम क्षणों के 75 मिनट में ताजपुर के राजा खान ने विपक्षी टीम के खिलाड़ियों को छकाते हुए गेंद को सीधे गोलपोस्ट में डालकर टीम को 1_0 उनकी बढ़त दिला दी, इसके कुछ ही मिनटों बाद मैच के अंतिम क्षणों के 88 मिनट में ताजपुर के ही सिन्टू ने गोल कर टीम को 2_0 की निर्णायक एवं मजबूत बढ़ा दिला दी यह बढ़त मैच समाप्ति तक रखते हुए मुकाबले को जीत लिया, इस अवसर पर छोटू राय, धर्मेंद्र यादव, राहुल खरवार, नंदन राय, राजू ठाकुर, पंकज यादव, हरेराम यादव, जब्बार खां, रियाज खान, रामाकांत यादव, आदि मौजूद रहे, मैच में निर्णायक की भूमिका संकी सिंह जबकि कमेंट्री की भूमिका गुड्डू यादव ने निभाई ।