गहमर(गाजीपुर)। एशिया महाद्वीप के सबसे बड़े गांव गहमर के राम रहीम महाविद्यालय के प्रांगड़ में बाबा केदारनाथ राव की स्मृति में सोमवार को उत्तर प्रदेश व बिहार प्रांत के सकरवार क्षत्रियों का जमावड़ा हुआ।
जिसमें दूर-दूर से आये समाज के लोगों का फूलों की पंखुड़ियों, मालाओं व पगड़ी सहित मां कामाख्या की जयकारे के साथ स्वागत किया गया। एशिया महाद्वीप के सबसे बड़े गांव गहमर में कार्यक्रम की शुरुआत सकरवारों की कुल देवी मां कामाख्या जी की वन्दना एवं स्वागत गान से हुआ।
सभा को संबोधित करते हुए जमानियां विधायक सुनीता सिंह ने सभी आगंतुकों का स्वागत करते हुए कहा कि अति शीघ्र मां कामाख्या धाम में सकरवारों के पूर्वज बाबा धामदेव राव की आदमकद प्रतिमा लगाई जाएगी। उन्होंने कहा कि सकरवार की पहचान रही फतेहपुर सीकरी का नाम बदलकर विजयपुर सीकरी करने का प्रस्ताव रखा। जिसे योगी आदित्यनाथ ने स्वीकार करते हुए का पुराना नाम विजयपुर सीकरी करने का वादा भी किया है। इसी क्रम में बिहार प्रान्त डरवन निवासी हरिद्वार सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि अब समय आ गया है कि हमें एक हो समाज में व्याप्त कुरीतियों को मिटाने के लिए आगे आना चाहिए। इसके अलावा वक्ताओं में राम किशोर सिंह, धनुषधारी सिंह, ओम जी सिंह, हरि नारायण सिंह, संजय सिंह, पूर्व प्रमुख अभय सिंह आदि लोगो ने अपने विचार प्रस्तुत किये। कार्यक्रम के आयोजक गहमर निवासी संजय सिंह सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। सभा की अध्यक्षता डरवन निवासी बयोवृद्ध विजय सिंह एवं संचालन मिथिलेश गहमरी ने किया।