जमानियां। क्षेत्र के लमुई गांव के प्रार्थमिक विद्यालय व पूर्व माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार को अचानक निरीक्षण के लिए जिलाधिकारी के पहुचने से शिक्षकों में खलबली मच गयी।
शिक्षक छात्रों के प्रति अपने दायित्वों का निर्वहन किस ढंग से कर रहे हैं इसका खुलासा जिलाधिकारी ओमप्रकाश आर्य के निरीक्षण में खुलकर सामने आया। इस दौरान जिलाधिकारी ने कक्षा पांच के छात्रों द्वारा स्वर और व्यंजन में अंतर नहीं बता पाने पर जिलाधिकारी काफी नाराज दिखे। वही उन्होंने अध्यापकों को कड़ी फटकार लगाई और विद्यालय के तीन अध्यापक व हेड मास्टर रामसिंह, सहायक अध्यापक विनोद कुमार और सुनील कुमार सिंह का वेतन रोकने का आदेश दिया। जिलाधिकारी ओम प्रकाश आर्य और पुलिस अधीक्षक डॉ अरविंद चतुर्वेदी दोपहर बाद लमुई गांव के प्राथमिक विद्यालय पहुंचे और कई कक्षा में पहुचकर बच्चों से सीधा सवाल पूछा तो बच्चे उत्तर नही दे पाये जिस कारण अध्यापकों पर कड़ी नाराजगी जाहिर किया। इसके बाद जिलाधिकारी रसोई घर पहुंचकर रसोइयों से एमडीएम के बारे में जानकारी ली तो रसोइयों ने बताया की 42 बच्चों का भोजन बना हैं। लेकिन मौके पर 33 बच्चें ही उपस्थित रहे। एमडीएम रजिस्टर में छात्रों की संख्या बढ़ाये जाने पर प्रधानाध्यापक राम सिंह से इस बारे में पूछा कि जब प्राथमिक विद्यालय में 27 और माध्यमिक में 6 बच्चें उपस्थित हैं तो एमडीएम रजिस्टर में 42 बच्चों की संख्या क्यों दर्ज की गई हैं। इस पर प्रधानाध्यापक ने जल्दी बाजी में गलती होने की बात कही। जिलाधिकारी ने चेताया कि अगली बार अगर बच्चें गलत सवाल बताये और एमडीएम रजिस्टर में गड़बड़ी मिली तो वेतन में कटौती की जायेगी। इस दौरान उन्होंने उपजिलाधिकारी सत्यप्रिय सिंह को समय समय पर विद्यालयों का निरीक्षण करने का निर्देश दिया। वहीं पुलिस अधीक्षक डॉ अरविंद चतुर्वेदी ने कोतवाल राजीव सिंह को ओवर लोड वाहन पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाने का निर्देश दिया। उसके बाद जिलाधिकारी का काफिला सीधे नगरपालिका के अस्थाई गोवंश आश्रय स्थल पर निरीक्षण करने पहुचा। जहा उन्होंने पशुओ के चारा, रहने की जगह को देखा और ठंड के मौसम में पशुओं को बॉधने के लिए लगाई गई प्लास्टिक टाट को बदल कर तिरपाल लगाने को कहा और बछड़ों को बाड़े का चाट पहनाने को कहा। वही जिलाधिकारी ने पशु डॉक्टर से व रख रखाव करने वालो से स्वास्थ सम्बन्धी व भूसा आदि के बारे में भी विधिवत जानकारी लिया।इस मौके पर नपा चेयरमैन एहसान जफर रूमान,अधिशासी अधिकारी अब्दुल सबुर, पशु डॉक्टर अरुण कुमार, कोतवाली प्रभारी रिजीव कुमार सिंह, कर निरिक्षक विजय शंकर राय,अरविंद राय सभासद उधव पाण्डे,सुरेंदर चौधरी साहू, एजाज, बृजेश जायसवाल, कालिका सहित नगरपालिका कर्मचारी मौजूद रहे।