दिलदारनगर।पुलिस अधीक्षक डॉ अरविंद चतुर्वेदी ने स्थानीय थाने का निरीक्षण के दौरान काया व व्यवस्था देखकर खुशी जताई। उन्होंने थाना में बनें आवास व शस्त्रों के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि आरक्षी भी क्षेत्र में अपनी पहचान बनाएं। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि काम न करने वाले आरक्षी के खिलाफ भी विभागीय कार्रवाई किया जाएगा।
पुलिस अधीक्षक डॉ अरविंद चतुर्वेदी सोमवार को दोपहर करीब 2 बजे वार्षिक निरीक्षण के लिए दिलदारनगर थाने पहुंचे। उन्होंने थाना परिसर का निरीक्षण किया। थाने की काया, पौधा रोपण,साफ सफाई देखकर वे प्रसन्न हुए। इस दौरान उन्होंने परिसर में बने आवासों की जानकारी ली। उन्होंने थाने के शस्त्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने इंस्पेक्टर जयश्याम शुक्ला से शस्त्रों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि जो शस्त्र उन्हेें चाहिए वे कल ही आकर प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही उन्होंने थाने के रिकार्ड का निरीक्षण किया। कहा कि बहुत जल्द 18 आरक्षी दिलदारनगर थाने में और उपलब्ध होंगे।इसके अलावा विवेचना भवन का निर्माण भी कराया जाना है।एनबीडब्लू व एचएस रजिस्टर चेक किए। प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि वार्षिक निरीक्षण के दौरान उन्हें कोई खामियां नही मिली। निरीक्षण करने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी निरीक्षक ,आरक्षी, उप-निरीक्षक के साथ बैठक ली। उन्होंने कहा कि आरक्षी से लेकर इंस्पेक्टर तक सभी को काम करना होगा। आरक्षी भी अपनी बीट बुक तैयार करेंगे। अपने क्षेत्र के हर अपराधी, हिस्ट्रीशीटर की जानकारी टिप्स पर रखेंगे। आरक्षी देहातों में अपनी पहचान बनाएंगे। इंचार्ज को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि सभी को अपने-अपने क्षेत्र में गुड़वर्क करना पड़ेगा। अवैध शराब, चरस व सट्टा की खाई बाड़ी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं कि जाएंगी। काम न करने वाले आरक्षी व उप-निरीक्षक की सैलरी में कटौती की जाएगी। मीटिंग के बाद उन्होंने क्षेत्र के सभी चौकीदारों को कंबल भेट कर सम्मानित किया।इस दौरान क्षेत्राधिकारी जमनिया सुरेश शर्मा, जनसंपर्क अधिकारी हरेलाल कृष्ण मिश्र,पेशकार शिवनारायण सिंह आदि लोग मजूद रहे।