सुहवल। महिला सुरक्षा अभियान के तहत मंगलवार को एंटी -रोमियो प्रभारी एवं उपनिरीक्षक बलवंत यादव, महिला आरक्षी पूनम, सिकन्दर पाल सहित अपनी टीम के अन्य महिला एवं पुरूष आरक्षियों के साथ क्षेत्र के स्कूलों कालेजों,कोचिंग सेन्टरों, प्रमुख मार्गों, आदि जगहों के के आस पास एंटी रोमियो अभियान चलाया गया।
क्षेत्र के ढढनी, मलसा, ताडीघाट, सुहवल सोनवल, कालूपुर, मेदनीपुर आदि जगहों के आस पास एंटी रोमियो अभियान चलाया गया।अभियान में आस पास घूम रहे करीब दर्जन भर शोहदों से पूछताछ की गई लेकिन वे संतोषजनक जवाब नहीं दे सके।इस पर एंटी-रोमियो प्रभारी ने सभी मनचलों को चेतावनी दिया कि चेताया कि ऐसी हरकत करते हुए पकड़े जाने पर उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।पुलिस की इस एंटी रोमियो अभियान के तहत इस कार्यवाही से कथित मजनूओं में हड़कंप मचा हुआ है।इस दौरान एंटी-रोमियो प्रभारी उपनिरीक्षक बलवंत यादव ने मनचलो को चेताया कि बेवजह किसी कार्य के सार्वजनिक जगहों, स्कूल कालेज,आदि अन्य जगहों पर मिलने या शिकायत मिलने पर कडी कार्यवाई की जायेगी, वहीं उन्होंने छात्राओं, महिलाओं से आह्वान किया कि अगर कोई असमाजिक तत्व परेशान करता है तो उसका पूरा हुलिया एक सादे कागज पर लिख पुलिस एंटी-रोमियो टीम को सूचित करें या जगह-जगह लगे शिकायत पेटिका में डाल दें । जिसके कारण संम्बन्धित के खिलाफ कडी कार्यवाई की जा सके । मालूम हो कि यह एंटी-रोमियो दस्ता शासन के निर्देश पर पूरे प्रदेश में महिलाओं, छात्राओं के खिलाफ बढ रहे अपराध पर रोक लगाने केे उद्धेश्य से गठन किया गया ,ताकि इसपर लगाम लगाई जा सके ।इस मामलें में एंटी-रोमियो प्रभारी उपनिरीक्षक बलवंत यादव ने कहा कि यह दस्ता पूरी तरह से सक्रिय है, प्रतिदिन निर्धारित जगहों पर जाकर मनचलो, अराजक तत्वों की खबर ली जाती है, इस अभियान के चलते अराजक तत्वों पर काफी हद तक लगाम कसी जा चुकी, एवं ऐसे लोगों को चिन्हित किया जा रहा है जो महिलाओं, छात्राओं के ऊपर आए दिन हो रहे अपराधिक मामलों में लिप्त है ।कई लोगों को सख्त चेतावनी भी दी गई है ।