मरदह(गाजीपुर)। स्थानीय माता जीउती आदर्श इंटर कॉलेज रानीपुर में गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें प्रधानाचार्य सहित सभी अध्यापक एवं उपस्थित समाज सेवियो ने एनआरसी लागू होने पर एक स्वर में स्वागत किया।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता एवं प्रधानाचार्य डॉ संजय यादव ने पूरे देश में एनआरसी लागू करने के केंद्र सरकार के फैसले का स्वागत करते हुए कहा है कि इससे घुसपैठ और राष्ट्र विरोधी तत्वों से संबंधित मसले स्थायी रूप से हल हो जायेंगे। डां यादव ने कहा कि यह कवायद विशेष रूप से असम,पश्चिम बंगाल, उत्तराखंड जैसे सीमावर्ती राज्यों के लिये महत्वपूर्ण है। तत्पश्चात जिला संगठन आयुक्त अरविंद कुमार यादव ने कहा,पूरे देश में एनआरसी लागू करना एक अच्छा कदम है।उत्तराखंड,आसाम पश्चिम बंगाल जैसे सीमावर्ती राज्यों में खुली अंतरराष्ट्रीय सीमाएं हैं। इसलिये एनआरसी का महत्व वहां और बढ जाता है।उन्होंने कहा कि एनआरसी के लागू होने से घुसपैठ तथा राष्ट्र विरोधी तत्वों से संबंधित मसलों का भी स्थायी समाधान हो जायेगा।श्री यादव ने कहा असम में अंतिम एनआरसी में कुल 3,30,27,661 आवदेकों में से 19,06,657 आवेदक बाहर किए गए। वहीं 3,11,22,004 आवेदकों को सूची में शामिल किया गया। इस प्रकार सरकार द्वारा बनाया गया यह नया कानून स्वागत के योग्य हैं। जिसे हमारे देश की एकता और अखंडता बरकरार रहेगी। इस मौके पर जयभीम, सुभाष, नदेसर, नीतीश, प्रियंका सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।