Skip to content

रेलवे का बूम टूटा

जमानियां। स्थानीय रेलवे स्टेशन के पास स्थित रेलवे गेट का बूम टेढ़ा हो जाने के कारण मरम्मत कार्य चलने से बुधवार की सुबह 6 बजे से 9 बजे  तक आवागमन बाधित रहा, जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। और इमरजेंसी पाइप गेट बंद करके आवागमन बंद रखा गया।

इस बाबत गेट मैन आर राजकुमार ने बताया कि ट्रेन आने की सूचना पर गेट बंद होने के दौरान भी बाइक सवार बूम उठाकर आने-जाने से परहेज नही करते है। बार बार मना करने के बाद भी लोग नही मानते है जिसका नतीजा है कि बूम टेढ़ा हो गया था। बूम उठाने के दौरान बूम टूट कर किसी को चोट न लगे इसलिए स्टेशन मास्टर को सूचना देकर मैकेनिक बुलाकर इमरजेंसी गेट बंद करके डाउन तरफ का बूम बदला गया। इस दौरान सुबह 6 बजे से ही बूम को बदलने का कार्य किया जा रहा था। इस दौरान भीड़ काफी हो जाने के कारण कई बार गेट खोला भी गया जिससे कि आने जाने वालों को किसी प्रकार की परेशानी न हो सके। वही लगभग 9 बजे के करीब अप लाइन में फरक्का के जाने के बाद बूम बदल कर ठीक कर दिया गया। गेट ठीक हो जाने के बाद आवागमन सामान्य हुआ।