ग़ाज़ीपुर। 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों मे मृत्यु दर मे कमी, बीमारी की दर कमी व कुपोषण से बचाव के लिए 18 दिसंबर से 18 जनवरी तक बाल स्वास्थ्य पोषण माह का द्वितीय चरण का शुभारंभ गुरुवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ जी सी मौर्य के द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हाथीखाना पर बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाकर किया गया।
वही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदाबाद डॉ उमेश कुमार ने खुराक पिलाकर कार्यक्रम का आगाज किया।
इस अवसर पर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ आर के सिन्हा ने बताया कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों की संख्या 4.49 लाख है जिन्हें विटामिन ए की खुराक पिलाया जाएगा। जिसके लिए विभाग के द्वारा जनपद के सभी 447 एएनएम केंद्र पर आज से विटामिन ए की खुराक पिलाने का कार्यक्रम शुरू किया गया है। जो 18 जनवरी तक चलता रहेगा। वही प्रत्येक बुधवार व शनिवार को लक्षित बच्चो को विटामिन ए की खुराक के साथ ही बच्चों का टीकाकरण और अति कुपोषित बच्चों की पहचान कर उनका बेहतर उपचार करना या उन्हें पोषण पुनर्वास केंद्र तक पहुंचाने के साथ ही स्तनपान को बढ़ावा देना और आयोडीन युक्त नमक का प्रयोग करने के लिए लोगों में जागरूकता पैदा करना ही इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने बताया कि 9 माह से 1 साल तक के बच्चे को विटामिन ए की खुराक 1एमएल और उसके ऊपर के बच्चों को 2 एमएल खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्दाबाद के बीपीएम संजीव कुमार ने बताया कि उनके ब्लॉक में 9 माह से 5 साल तक के बच्चों की संख्या 33068 है।
विटामिन ए की कमी से अंधापन, आंखों में सूखापन, रूखे बाल, सूखी त्वचा, बार-बार सर्दी-जुकाम, थकान, कमजोरी, नींद न आना, रतोंधी, निमोनिया और वजन में कमी होने जैसी कई परेशानियां झेलनी पड़ जाती हैं. ऐसे में इन रोगों से ग्रस्त रहने से बचने के लिए शरीर में विटामिन ए की कमी की पूर्ति करना काफी आवश्यक हो जाता है।
दूध से उतपादित खाद्य पदार्थ, हरी सब्जी, पीले सब्जी (शकरकंद, गाजर), पीले या नारंगी रंग के फल (नारंगी, आम), कोर्नफ्लेकस या अन्य कृत्रिम खाद्य पदार्थ जिसमें निर्माता द्वारा अतिरिक्त पोषक ए मिलाया गया हो। आप फलो का जूस भी ले सकते है संतरा गाजर सलजम जैसे फलो का जूस में भी विटामिन ए पाया जाता है।
आज के कार्यक्रम में एसीएमओ डॉ डीपी सिन्हा, डॉ इशानी वर्धन, डीपीएम प्रभुनाथ, डीसीपीएम अनिल वर्मा, सीडीपीओ व अन्य लोग मौजूद रहे। जबकि मोहम्मदाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर डॉ आशीष राय, डॉ वीरेंद्र कुमार, डॉ आकाश यादव सहित तमाम स्टाफ उपस्थित रहे।