Skip to content

शाम्भवी ने बढ़ाया देश के साथ जिले का मान

जमानिया । क्षेत्र के भगीरथपुर गांव निवासी शांभवी ने अंतर-राष्ट्रीय शोध परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त कर क्षेत्र का मान बढाया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शांभवी पुत्री उमेश शर्मा ने अंतराष्ट्रीय शोध परीक्षा में भारत में प्रथम स्थान प्राप्त कर जिले सहित क्षेत्र का नाम रोशन किया। शंभावी ने बताया कि उन्होंने पर्यावरण शोध की अंतराष्ट्रीय परीक्षा में देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया। यह परीक्षा दक्षिण कोरिया के विश्वविद्यालय कि ओर से पर्यावरण शोध पर आयोजित की गयी थी। जिसमें शंभावी को 990 में से 910 अंक प्राप्त कर विश्व में छठवां और देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय परिवार के लोगों सहित गुरूजनों को दी। उनके पिता उमेश शर्मा ने बातया कि शंभावी बचपन से ही मेधावी छात्रा रही है और काशी हिन्दू विश्वविद्यालय से बीएससी एवं एमएससी टाप किया था। क्षेत्र की बेटी द्वारा विश्व में स्थान पाने पर हर्ष व्याप्त है।