Skip to content

औचक निरीक्षण से मची खलबली

जमानियांं। नगर स्थित अस्थाई गो वंश आश्रय स्थल का गुरूवार की शाम करीब 4 बजे मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी ने औचक निरीक्षण किया। जिससे खलबली मची रही।

मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी रविन्द्र प्रसाद ने गाय एवं सांड के लिए बनाये गये स्थल का गहनता से जांच की और माहततों को जरूरी दिशा निर्देश दिये। इस दौरान उन्होंने कहा कि सर्दी के मौसम को देखते हुए प्रतिदिन निरीक्षण बढा दिया गया है। गौशालाओं में संरक्षित गोवंश की मौत ठंठ के वजह से न हो इस पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि गो वंश संरक्षण के लिए संचालित समितियों को बैंक में एक खाता खोलवाने का निर्देश दिया गया है। जिसमें समृद्ध लोग गो माता की सेवा के लिए दान कर सकेंगे। वही नगर पालिका को रोटी वेन‚ कैटल कैप्चर वेन आदि पर बैठक कर प्रस्ताव पारित करने आदि पर चर्चा की गयी। वही उन्होंने साफ सफाई पर कड़ी फटकार लगायी और नियमित साफ–सफाई करवाने का निर्देश दिया। उन्होंने गोबर की समुचित व्यवस्था करने सहित अन्य जरूरी दिशा निर्देश दिया। इस अवसर पर पशु चिकित्साधिकारी डॉ संतोष कुमार‚ डॉ सुभाष कुमार‚ एसबीएम प्रभारी विजय शंकर राय‚ संजय कुमार‚ बेचू यादव‚ राम बचन आदि मौजूद रहे।