Skip to content

गाजेबाजे के साथ निकला गया कलश यात्रा

कंदवा(चन्दौली)। क्षेत्र के बरहनी स्थित मां मंशादेवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में गायत्री शक्तिपीठ सैयदराजा के तत्वाधान में आयोजित तीन दिवसीय नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ की शुरुआत गुरुवार को हुआ।

पहले दिन कन्याओं व महिलाओं ने गाजेबाजे के साथ कलश यात्रा निकाली। इस दौरान पीले परिधान धारण कर महिलाएं, बच्चियां और किशोरियां सिर पर कलश लेकर चल रहीं थी। कलश यात्रा मां मंशादेवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय स्थित यज्ञ मण्डप प्रांगण से शुरु होकर पूरे गांव का भ्रमण करते हुए पुनः यज्ञमंडप प्रांगण पहुंचकर अन्य धार्मिक कार्यक्रमों में तब्दील हो गई। इस दौरान पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा। कलश यात्रा के दौरान लोग गायत्री माता की जय, धर्म की जय हो, विश्व का कल्याण हो का नारा लगाते चल रहे थे।शाम चार बजे से आयोजित संगीतमय प्रज्ञा पुराण कथा का आयोजन किया गया। कथा सुन श्रद्धालु भाव विहार हो उठे।
गायत्री शक्तिपीठ सैयदराजा के ट्रस्टी धनंजय सिंह ने बताया कि शांति कुंज हरिद्वार से आए विद्वानों द्वारा शनिवार को सामुहिक जप, प्रज्ञा योग, देवपूजन, नारी जागरण गोष्ठी सहित विविध संस्कार एवं दीप यज्ञ का कार्यक्रम सम्पन्न किया जाएगा। वहीं अंतिम दिन रविवार को पुंसवन, नामकरण, यज्ञोपवीत, मुंडन, विद्यारम्भ, दीक्षा, विवाह आदि संस्कार सम्पन्न किए जाएंगे। इस दौरान हरिद्वार सिंह, सुनील सिंह, डा0 समर बहादुर सिंह, सुरभि जायसवाल, आकांक्षा, अनुप्रिया, लक्ष्मी, बबिता, तनु, रेखा, आंचल, अशोक वर्मा आदि लोग मौजूद रहे।
कलश यात्रा में शामिल बच्चे हाथ में तख्तियां लेकर लोगों से नशे से दूर रहने और स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने की अपील करते चल रहे थे। जो लोगों में चर्चा का विषय बना रहा ।