Skip to content

गिरफ्तारी को लेकर ब्लाककर्मीयों ने की आवाज बुलंद

गाजीपुर। जमानियां विकास खंड के रोजगार सेवक सहित ब्लाक के कर्मचारियों ने बीडीओं के नेतृत्व में 24 घंटे बाद भी कर्मचारी पर हुए हमला के जिम्मेदार जिला पंचायत सदस्य कि गिरफ्तारी को लेकर आवाज बुलंद की।

इस दौरान बीडीओं हरिनरायन ने कहा कि कर्मचारी के साथ बदसलुकी करने वाले पर मुकदमा दर्ज कर जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जाए। प्रशासन की ओर से 72 घंटे का आश्वासन मिला था लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। वक्ताओं ने कहा कि कर्मचारी के सम्मान के साथ समझाैता नहीं किया जाएगा और यदि 72 घंटे में गिरफ्तारी नहीं होती है तो विकास खंड के कार्य को पूरी तरह से ठप कर दिया जाएगा। इस मौके पर मनोज यादव‚ रामजन्म सिंह‚ अरूण पाण्डेय‚ जय प्रकाश पाण्डेय‚ अखिलेश कुमार सिह‚ महेन्द्र राम‚ सन्त कुमार भारती‚ दीपक यादव‚ मुकेश सिंह‚ संतोष कुमार‚ धनंजय कुमार‚ लल्लन भारती आदि मौजूद रहे।

जिला पंचायत सदस्य बसंत यादव ने पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि इस घटना की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। अति संवेदनशीन मतपेटियां रखे स्थान को किसने खोला‚ रोजगार सेवक के पास जन्म का रजिस्टर कैसे पहुंचा और रजिस्टर किसने फाड़ा। जबकि अधिकारी कर्मचारी भलिभांति जानते है कि रजिस्टर किसने फाड़ा।