Skip to content

पत्रकार संगठन उपजा ने किया अलाव की व्यवस्था

कंदवा(चन्दौली)। भीषण ठंड से जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने के लिए जब जिला प्रशासन द्वारा कोई पहल नहीं कि गई तो उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन उपजा द्वारा स्थानीय चौराहे पर अलाव की व्यवस्था की गई। अलाव का शुभारंभ समाजसेवी रविकांत पांडेय व मंटू सिंह ने किया।

उपजा द्वारा स्थानीय चौराहे पर विगत दो वर्षों से लगातार दिसंबर व जनवरी माह में अलाव की व्यवस्था की जाती है। इसी क्रम को बरकरार रखते हुए उपजा के सदस्यों ने शुक्रवार को पूर्व सकलडीहा तहसील अध्यक्ष सुनील सिंह के नेतृत्व में अलाव जलाकर ठंड से पीड़ित लोगों को राहत प्रदान करने का प्रयास किया।अलाव की शुरुआत समाजसेवी रविकांत पांडेय व मंटू सिंह ने किया। इस दौरान अंजनी सिंह ,सोनू राय, सधिबल बिन्द, अख्तर अली, मुन्ना विश्वकर्मा आदि लोग मौजूद रहे।
कन्दवा(गाजीपुर)। सूबे के मुखिया ने ठंड से बचाव के लिए अलाव जलाने का निर्देश दिया है। लेकिन क्षेत्र में सैयदराजा से लेकर तलासपुर तक इसका पालन नहीं हो रहा है। कमोवेश जनपद के अधिकांश सार्वजनिक स्थानों पर अलाव नहीं जलाए जा रहे हैं।जिसके चलते गरीब- गुरबों,यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।ग्रामीण इलाकों में पड़ रही कड़ाके की ठंढ़ से निजात के लिए प्रशासन द्वारा कहीं भी अलाव की व्यवस्था नहीं की गई है।