जमानियां। स्थानीय नगर स्थित सेंट्रल पब्लिक स्कूल में बृहस्पतिवार को गाजीपुर पब्लिक स्कूल एसोसिएशन की बैठक आहूत की गयी। जिसमें क्षेत्र के गरीब असहाय लोगों को ठंड से निजात दिलाने के लिए कंबल बांटने‚ शिक्षा की गुणवक्ता को और बेहतर बनाने के लिए व बच्चों की प्रतिभा को और निखारने आदि का निर्णय लिया गया।
इस दौरान अध्यक्षता कर रहे एशोसियेशन के जिलाध्यक्ष पूर्व सांसद जगदीश कुशवाहा ने कहा कि गरीबों असहाय लोगों की सेवा सबसे उपर है और इस तरह के कार्यो को और बढ़चढ़ कर सभी को करना चाहिए। उसी उद्देश्य को देखते हुवे पब्लिक स्कूल के प्रबंधक एक जुट हो कर गरीब असहाय लोगों के सहयोग के लिए कंबल बांटने का निर्णय लिया और इसे सर्व सम्मति से पारित किया गया। वही उन्होंने कहा कि पब्लिक स्कूलों की शिक्षा की गुणवक्ताओं को बढ़ाने के लिए एसोसिएशन की ओर से सभी विद्यालयों के दो अध्यापकों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम रखा जाएगा। वही बच्चों की प्रतिभा को उभारने के लिए इंटर स्कूल प्रतियोगिताओं का आयोजन अधिक अधिक किया जाए ताकि इन बच्चों में और अधिक निखार आ सकें। इस मौके पर उपाध्यक्ष नदीम अदहमी‚ सचिव चन्द्रशेखर सिंह‚ कोषाध्यक्ष राजेश्वर सिंह‚ अमित सिंह‚ राजेश वर्मा‚ सुभाष कुशवाहा‚सुरेन्द्र यादव‚ प्रभुल सिंह‚ कृष्ण कांत राय आदि मौजूद रहे। संचालन सेंट्रल पब्लिक स्कूल की प्रबंधक रेशु जालान ने किया।