Skip to content

पीएचसी में दिया गया प्रशिक्षण

जमानियां। नगर पालिका स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर गुरूवार को बाल पोषण माह के तहत पांच वर्ष तक के बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाने से संबंधित प्रशिक्षण स्वास्थ्य कर्मियों को दिया गया।

इस दौरान स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी डॉ आरके सिंह ने कहा कि यह अभियान 18 जनवरी तक चलाया जाएगा। इसके तहत आशा‚ आंगनबाड़ी‚ एएनएम की गठित टीम पांच वर्ष से कम आयु के बच्चों का वजन लेने के साथ उन्हें विटामिन ए का खुराक पिलाने का काम करेंगी। उन्होंने कहा कि इसकी रिर्पोट तैयार कर स्वास्थ्य केन्द्र में उपलब्ध कराया जाना अनिवार्य है। वही प्रशिक्षक एकलाक ने कहा कि एक माह तक चलने वाले इस अभियान के सकुशल संपंन कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग के साथ अन्य विभागों को भी लगाया गया है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा कुपोषित बच्चों को भी चिन्हित किया जाना है। उन्होंने अभियान से संबंधित बारिकियों को समझाया और विस्तार से योजना के बारे में जानकारी दी। सरकार का उद्देश्य है कि पांच वर्ष तक का एक भी बच्चा न छुटे। प्रशिक्षण के आखिर में आशाओं को विटामिन ए की गोली बांटी गयी। इस अवसर पर माया देवी‚ विनिता देवी‚ माधुरी‚ चन्दा देवी‚ निलम‚ विद्‍या‚ सुनीता‚ मीरा देवी आदि स्वास्थ्य केन्द्र की आशा और एएनएम मौजूद रहे।