Skip to content

राज्य स्तरीय टीम में चयन: गाँव की माटी में जन्में होनहार ने जनपद का बढाया मान

सुहवल।अगर कुछ कर गुजरने की तमन्ना हो तो हर मुकाम को हासिंल किया जा सकता है ।इसे सही साबित कर दिखाया है क्षेत्र के रेवतीपुर गाँव निवासी आशुतोष राय ने
गावं की माटी में जन्में लाल का झारखंड राज्य स्तरीय सीनियर बास्केटबाल टीम में चयन ।

स्थानीय गाँव निवासी एवं मशहूर ब्यवसाई रामप्रवेश राय के एक लौते पुत्र आशुतोष राय का झारखंड राज्य के सीनियर राज्य स्तरीय बास्केट बाल टीम में आगामी 21 से 28 दिसम्बर तक झारखंड राज्य स्थित गोड्डा के गांघी स्टेडियम में आयोजित 70 वीं राज्य स्तरीय सीनियर पुरुष / महिला बास्केट बाल चैंम्पियनशिप के लिए किया गया है, उनके चयन के जानकारी उनके गृह जनपद के पैतृक गांव होते ही परिजनों एवं ग्रामीणों में हर्ष का माहौल व्याप्त हो गया ।लोग एक दूसरे को मिष्ठान्न खिला खुशी का इजहार किए ।मालूम हो कि उनका यह चयन पिछले दिनों गोड्डा में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में आशुतोष राय के बेहतरीन खेल की बदौलत झारखंड बास्केटबाल संघ ने किया ।मालूम हो कि इस होनहार आशुतोष राय की प्राथमिक शिक्षा दीक्षा रेवतीपुर गाँव के आर एन आर में कक्षा एक से चार तक,पांच से लेकर आठ तक वाराणसी स्थित शनबीम एकेडमी एवं खेल में विशेषकर बास्केटबाल में रूची को देखते हुए स्पोर्टस स्कूल में भी करा दिया ,जबकि उनके खेल में बढते दिलचस्पी को देखते हुए उनके माता पिता ने उनका झारखंड के विरसामुंडा स्पोर्टस कालेज में करा दिया ।जहां से वह कभी पिछे मुडकर नहीं देखे, बातचीत में आशुतोष राय ने बताया कि उनकी इच्छा सीनियर भारतीय टीम की तरफ से खेलने जे साथ ही अन्तराष्ट्रीय स्तर पर देश प्रदेश का नाम रौशन करने की है ।उन्होनें कहा कि सफलता खेलों के प्रति समर्पण एवं दृण इच्छा शक्ति से हासिंल की जा सकती है ।एक साधारण किसान परिवार में जन्में आशुतोष राय के पिता मशहूर ब्यवसाई होने के साथ ही साधारण किसान है जबकि माता सुमन राय एक सफल गृहणी है, बाबा कमला राय एक जाने-माने किसान है ।