सुहवल। थाना क्षेत्र के सोनवल गाँव में गुरुवार की देर शाम को गाँव के ही राज मिस्त्री का काम करने वाले श्यामनारायन कुश्वाहा पुत्र सीताराम उम्र करीब 50 वर्ष गाँव के ही एक युवक के छत पर पटिया छढाते समय अचानक पटिया टूटकर गिर गया जिसके कारण राज मिस्त्री का काम कर रहे श्यामनारायन सीधे छत से जमीन पर आकर गिर गंभीर रूप से चोटिल हो गये ।
, आननफानन में परिजनों ने उन्हें गाजीपुर के एक निजी में ले गये जहाँ चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया ।घर पर इस घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया ।इसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बगैर मृतक जा अंतिम दाह-संस्कार कर दिया ।मालूम हो कि सोनवल गाँव के पश्चिम तरफ स्थित मुख्य रोड के किनारे मृतक का घर है, मृतक राज मिस्त्री श्यामनारायन गुरुवार को अपने ही गाँव के अनिल शर्मा के यहाँ मकान बनाने के बाद उसके छत की ढलाई के लिए पटिया चढाया जा रहा था, उसी दौरान कुछ लोगों बे कहा कि काफी ठंठ है अगले दिन मौसम साफ होने पर काम होगा लेकिन राज मिस्त्री जल्द काम समाप्त करने में उनकी बातों को अनसुना कर लगे रहे ,इसी दौरान रस्सी के सगारे पटिया छत की दिवाल पर खींचकर रखे ही थे कि अचानक पटिया टूटते ही वह खुद तेज गति से नीचे की तरफ जमीन पर आ गिर पडे यह देख लोगों अवाक हो गये इसके तुरन्त बाद काम बन्द कर लोग परिजनों को सूचना देने के साथ ही वाहन से जिलामुख्यालय स्थित एक निजी चिकित्सालय ले गये जहाँ चिकित्सकों ने उन्हें देखते ही मृत घोषित कर दिया ।परिजनों के मुताबिक मृतक के गर्दन सहित शरीर के विभिन्न हिस्से में गंभीर चोटें आई थी, इस घटना के बाद मृतक की पत्नी पार्वती का रो-रोकर बुरा हाल था, मृतक अपने पांच भाईयों में दूसरे नंम्बर पर था, उसके चार पुत्र है दो पढते है जबकि दो अन्य निजी फैक्टरी में बाहर काम करते हैं ।ग्रामीणों के मुताबिक मृतक राज मिस्त्री का काम कर किसी तरह परिजनों का पालन पोषण करता था । इस मामलें में प्रभारी निरीक्षक संजय वर्मा ने कहा कि अभी तक किसी के द्वारा कोई सूचना नहीं दी गई है नहीं इस घटना की जानकारी है अगर किसी तरह की सूचना लिखित मिलती है तो इस मामलें में निश्चित ही आवश्यक कार्यवाही की जायेगी ।