सुहवल। राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा उत्तर प्रदेश लखनऊ के आदेशानुसार एकीकृत सेवारत शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम निष्ठा का ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण की तैयारी बैठक में ब्लॉक संसाधन केंद्र रेवतीपुर पर पहुंचे।
डायट सैदपुर के प्रवक्ता शिव कुमार पांडे ने कहा कि निष्ठा के माध्यम से प्राथमिक विद्यालय की शिक्षा को गुणवत्तापूर्ण बनाने में हमें मदद मदद मिलेगी। खंड शिक्षा अधिकारी रेवतीपुर प्रभाकर यादव ने सभी शिक्षकों से इस प्रशिक्षण में शत-प्रतिशत उपस्थिति की अपील करते हुए कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप प्राथमिक शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए सभी शिक्षक कटिबद्ध हैं। समीक्षा बैठक में बताया गया कि दिनांक 23 दिसंबर से ब्लॉक संसाधन केंद्र रेवतीपुर प्रशिक्षण शुरू होगा जिसमें 50-50 प्रतिभागियों के 3 बैच संचालित होंगे । पहले फेरे में 150 प्रतिभागी भाग लेंगे जो विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, सहायक अध्यापक ,शिक्षा मित्र ,और अनुदेशक प्रतिभाग करेंगे । बैठक में यह भी बताया गया कि जो शिक्षक प्रथम दिन उपस्थिति नहीं दर्ज करा पाएंगे उनको प्रशिक्षण के लिए अगले बैच का इंतजार करना पड़ेगा ।
बैठक में प्रमुख रूप से सत्य प्रकाश, कृष्ण कुमार सिंह, भगवती प्रसाद तिवारी, प्रवीण शुक्ला, सत्येंद्र, जय शंकर राय आदि रहे ।