Skip to content

पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

जमानियां। पुलिस विभाग की ओर से शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए शुक्रवार को नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया गया।
बताते चले कि आगामी 22 दिसम्बर को शिक्षक पात्रता परीक्षा होनी है और नागरिकता संशोधन विधेयक के खिलाफ जगह जगह धरना प्रदर्शन तोड़फोड़ को देखते हुए पुलिस विभाग की ओर से फ्लैग मार्च निकाला गया। इस दौरान शान्ति व्यवस्था कायम रखने और प्रदेश में लगे धारा 144 के बारे में जागरूक किया गया। रेलवे स्टेशन चौकी प्रभारी अनिल कुमार पाण्डेय अपने चौकी के सिपाहियों के साथ बरुईन मोड़ से लेकर गांधी चौक, गल्ला मंडी, सब्जी बाजार के साथ कई मुहल्लों में फ्लैग मार्च निकाल कर आपसी सौहार्द बनाए रखने की लोगों से अपील की। फ्लैग मार्च के माध्यम से लोगों से अपील की गयी कि माहौल बिगाड़ने वालो को आप चिन्हित कर पुलिस को अवगत कराये ताकि समय रहते ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जा सके। वही मोहम्मदपुर में उपनिरीक्षक सुनील कुमार तिवारी चौकी देवरियां के प्रभारी राजीव त्रिपाठी ने देवरियां गांव और मंशा राम गुप्ता ने स्थानीय नगर के कस्बा बाजार के विभिन्न मोहल्लों में फ्लैग मार्च कर शांति व्यवस्था बनाये रखने कि अपील की। इस दौरान भारी मात्रा में पुलिस कर्मियों सहित होमगार्ड के जवान मौजूद रहेे।