Skip to content

रेल-खंड का तीसरे दिन भी शुरू नहीं हो सका निर्माण कार्य, उचित मुआवजे को लेकर जिलाधिकारी एवं परियोजना निदेशक को बुलाने पर अडे किसान

सुहवल। तीसरे दिन भी शुरू नहीं हो सका निर्माण कार्य,
किसानों की प्रमुख मांग की उचित मुआवजे को लेकर जिलाधिकारी एवं परियोजना निदेशक खुद आकर किसानों से करें बात ।

मंगलवार की देर शाम को मेदनीपुर गांव किसानों एवं काश्तकारों के द्वारा निर्माणाधीन रेल खंड के लिए अधिग्रहित जमीन के उचित मुआवजा की मांग को लेकर बंद कराए गए चल रहा निर्माण कार्य तीसरे दिन गुरुवार को ठप रहा, हालांकि प्रशासन रेलवे एवं कार्यदाई संस्था के तरफ से उनको मनाने में जुटे हुए हैं, लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिली है, जबकि काश्तकारों का कहना है कि जब तक उन्हें उनके जमीन का उचित मुआवजा नहीं मिलेगा वह निर्माण कार्य शुरू नहीं होने देंगे, मालूम हो कि इस परियोजना के लिए मेदनीपुर गांव किसानों की जमीन रेलवे के द्वारा अधिग्रहीत कर निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया गया ,वहीं संम्बन्धित विभाग के द्वारा किसानों को फाइलें जमीन संम्बन्धित जमा करने एवं खाते में जमीन का मुआवजे के लिए खाते नंम्बर की मांग रेलवे के द्वारा की गई ,लेकिन किसानों ने रेलवे की मांग उचित मुआवजे मिलने तक अनसुना कर दिया ।जबकि किसानों ने इसको लेकर पूर्व में जिलाधिकारी के यहाँ आर्बिटेशन में गये, जहाँ निर्णय पर असंतोषज जताते हुए किसान मायूस हो गये, इधर रेलवे उनसे आवश्यक जरूरी कागजात मागतां रहा लेकिन ग्रामीण नहीं दिए, किसानों ने खुद के साथ मुआवजे को लेकर प्रशासन / रेलवे के दोहरे रवैये को लेकर मंगलवार की शाम पूर्व ग्राम प्रधान रमेश सिंह के नेतृत्व में दर्जनों किसान चल रहे निर्माण स्थल पहुंच पाइलिंग एवं अर्थ वर्क के कार्यों को बन्द करा दिया , सूचना पर उपजिलाधिकारी जमानियाँ सत्यप्रिय सिंह, प्रभारी निरीक्षक संजय वर्मा, सहित रेलवे एवं कार्यदायी संस्थान के लोग भी मौके पर पहुंचे किसानों से कानून को अपने हाथ में न लेने का आग्रह किया ।एवं निर्माण कार्य को चलते रहने देने के लिए अनुरोध किया ,लेकिन किसान अपनी मांग पर अडे रहे जिसके बाद प्रशासनिक एवं अन्य अधिकारी वापस चले गये ।मालूम हो कि इसको लेकर किसान पहले भी धरनाप्रदर्शन / आदि करने के साथ ही निर्माण कार्यों को बन्द करा चुके है ।केन्द्र सरकार की यह महत्वकांक्षी 51 किमी लंम्बी करीब 1766 करोड़ से ताडीघाट मऊ रेल खंड परियोजना दो चरणों मेें पूूूूरी की की जानी है इसकी आधारशिला प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बीते 14 नवंम्बर 2016 को रखी थी, जिसका अभी पहले खंड के तहत निर्माण कार्य जारी है ।जबकि दूसरे खंड के तहत गाजीपुर घाट से मऊ तक होने वाले निर्माण कार्यों के लिए सर्वे का काम करीब पूरा हो चुका है ।इस मामलें मेें आर वी एन एल के परियोजना निदेशक ने कहा कि अभी तक निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका है , जबकि संबंधित काश्तकारों को समझाने केेे लिए उप जिलााधिकारी के तरफ से प्रयास किए जा रहे हैं उन्होंने कहा कि किसानों के मुख्य मांगों को देखते हुए बहुत जल्द ही अगले एक-दो दिनों में जिलाधिकारी एवं मैं खुद एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के नेतृत्व में किसानों के साथ बैठकर उनकी मागों पर नियमों के तहत जो भी होगा हल निकालने का प्रयास कर निर्माण कार्य जल्द शुरू कराया जायेगा ।