Skip to content

रेल पटरी टूटी

जमानिया। दानापुर रेल प्रखंड के धीना- जमानियां के बीच शुक्रवार की रात सवा एक बजे के करीब डाउन लाइन में 1:18 बजे मालगाड़ी गुजरने के बाद रेल पटरी टूट गयी।संयोग ठीक रहा कि टूटी पटरी पर पेट्रोल मैन वीर बहादुर व पप्पू यादव की नजर पड़ गयी उन्होंने इसकी सूचना विभागीय अधिकारियों को दी। इसके बाद मौके पर पहुंचे रेल पथ विभाग के कर्मचारियों ने पटरी को दुरुस्त किया तब जाकर काशन 30 में ट्रेन आगे की ओर बढ़ी। इसके कारण जमानियां होम सिग्नल पर 12149 पुणे दानापुर एक्सप्रेस,धीना में 12424 दिल्ली डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस,सकलडीहा मेन लाइन में 12141 एलटीटी पाटलिपुत्र सुपरफास्ट एक्सप्रेस तथा लूप लाइन में 12488 सीमांचल व कुछमन में 12318 अकालतख्त एक्सप्रेस खड़ी रही।वहीं शनिवार की सुबह दरौली स्टेशन के डाउन लाइन में सुबह 6:35 बजे पटरी टूट गयी लेकिन टूटी पटरी पर की मैन संतोष कुमार स्वंत्रन्त्र की नजर पड़ गयी ।इसी तरह सकलडीहा स्टेशन लिमिट में सुबह 7 बजे पेट्रोलिंग के दौरान सहायक रेल पथ निरीक्षक रामाशीष कुमार को पटरी टूटी मिली कर्मचारियों ने दोनों जगह पटरी को दुरुस्त किया।वहीं बिहार के चौसा और बक्सर स्टेशन के बीच भी डाउन लाइन में रेल पटरी टूट गयी थी।हालांकि इस दौरान कोई ट्रेन नहीं होने से परिचालन पर इसका कोई असर नहीं पड़ा।