Skip to content

उसिया गांव में नागरिकता संशोधित बिल को लेकर गुस्सा

दिलदारनगर (गाजीपुर) नागरिकता संशोधन बिल के खिलाफ शनिवार को उसिया गांव के ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन कर उपजिलाधिकारी सेवराई विक्रम सिंह को राष्ट्रपति के नाम पत्रक सौंपा।इसके बाद गांव में जुलुस निकालकर ग्रामीण बिल विरोधी नारा लगाये और बिल को वापस लेने की मांग कर रहे थे। उनका कहना था कि यह बिल देश विरोधी और संविधान विरोधी है।विरोध प्रदर्शन और जुलुस को देखते हुए स्टेशन पर भारी संख्या में पुलिस फ़ोर्स तैनात रही।
उसिया गांव में नागरिकता संशोधित बिल कानून को लेकर लोगो मे जबरदस्त गुस्सा देखा गया और सैकड़ो की सख्या में ग्रामीणों द्वारा हाथो में बैनर पोस्टर लेकर पूरे गांव में जुलूस निकालते हुए रेलवे स्टेशन के तरफ पहुचे की पहले से जमी हुई पुलिस फोर्स ने स्टेशन के तरफ आने से रोक दिया और शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन करने के लिए जुलूस में बुद्धजीवियों को समझाकर पत्रक देने की बात पर कही।
जिसपर नागरिकता संशोधन बिल के खिलाफ उसिया गांव के ग्रामीणों ने स्टेशन के बगल में विरोध प्रदर्शन कर उपजिलाधिकारी सेवराई विक्रम सिंह को राष्ट्रपति के नाम पत्रक सौंपा।ज्ञापन देने वालों में पूर्व प्रधान जमालुद्दीन खाँ, प्रधान यूसुफ खां, पूर्व ब्लॉक प्रमुख रशीद खां,सरफुद्दीन खाँ,अकबर खां,अशफाक खां ,परवेज खा आदि ग्रामीण रहे।
इसके बाद गांव में जुलुस निकालकर ग्रामीण बिल विरोधी नारा लगाये और बिल को वापस लेने की मांग करते हुए जुलूस को समाप्त कर दिया। उनका कहना था कि यह बिल देश विरोधी और संविधान विरोधी है।
विरोध प्रदर्शन और जुलुस को देखते हुए स्टेशन पर भारी संख्या में पुलिस फ़ोर्स तैनात रही। इस दौरान ग्रामीण पुलिस अधीक्षक चंद्र प्रकाश शुक्ला,क्षेत्राधिकारि जमानियां सुरेश शर्मा,उपजिलाधिकारी जमानियां सत्यप्रिय सिंह,सेवराई उपजिलाधिकारी विक्रम सिंह,थाना प्रभारी जयश्याम शुक्ला,आरपीएफ प्रभारी राकेश कुमार,जीआरपी प्रभारी दिलीप सिंह सहित सर्किल की नगसर,रेवतीपुर,सुहवल सहित पीएससी के जवान मौजूद रहे।