Skip to content

देवेश ने जनपद का बढ़ाया मान

नगसर(गाजीपुर)। जमानिया थाना क्षेत्र के सोनहरिया निवासी देवेश तिवारी ने भाषण प्रतियोगिता में वाराणसी मण्डल में प्रथम स्थान प्राप्त करके न सिर्फ जिले का नाम रोशन किया बल्कि परिवार सहित क्षेत्र का भी मान बढ़ाया।

सामान्य परिवार में जन्मे इस बालक में शुरू से ही कुछ करने की तमन्ना थी। पिता कृष्णमुरारी तिवारी गांव के छोटे किसान है। भयंकर बीमारी के चलते कुछ दिन पहले माँ का साया भी साथ छोड़ दिया फिर भी कम उम्र के इस बालक ने हिम्मत नही छोड़ी और ननिहाल ढ़ढ़नी में रहकर लगातार बोलने और पढ़ने में मन लगाया। सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा के बैनर तले माध्यमिक शिक्षा परिषद व परिवहन विभाग के द्वारा संयुक्त रूप सड़क सुरक्षा एक चुनौती विषयक प्रतियोगिता में पिछले दो वर्षों से जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त किये और शनिवार को यही प्रतियोगिता वाराणसी मण्डल स्तर पर हुई जिसमें मण्डल भर के प्रतिभागियों ने भाग लिया वँहा भी देवेश ने अपने वाणी का लोहा मनवाते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। मुख्य अतिथि ज्वाइंट डायरेक्टर माध्यमिक वाराणसी जॉन ए के द्विवेदी ने प्रमाण पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया। उक्त मौके पर काशी विद्यापीठ वाराणसी के रिटायर प्रोफेसर अर्थशास्त्र उदित नारायण चौबे ,संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन श्रीराम यादव के साथ ही मण्डल स्तर के अधिकारीगण व अभिभावक उपस्थित रहे।