सुहवल। नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी को लेकर जहां विरोध के स्वर मुखर हो रहे हैं वहीं दूसरी तरफ रविवार को आज इस कानून के समर्थन में लोगों को जागरुक करने के लिए एक समर्थन में जागरुकता रैली निकाली गई एवं लोगों की सद्बुद्धि के लिए शुद्धि-बुद्दि हवन पूजन भी किया गया ।
क्षेत्र के मेदनीपुर / ताडीघाट में आज सुबह संसद में बीते दिनों सिटिजनशिप एमेंडमेंट बिल (नागरिकता संशोधन विधेयक) एवं एन आए सी/ राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर के पक्ष में क्षत्रिय महासंघ के जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह एवं योगी हर्ष सिंह के नेतृत्व में दर्जनों ग्रामीणों ने लागू वर्तमान कानून का विरोध कर रहे लोगों के सद्बुद्धि के लिए ताड़ीघाट गांव में युवाओं ने सीएए और एन आर आर सी के समर्थन में मंदिरों में बुद्धि शुद्धि यज्ञ किया और फिर गांव में एक जुलूस की शक्ल में कानून का समर्थन करते हुए रैली निकाली जो झारखंडेय महादेव मन्दिर पर जाकर समाप्त हुई ।इसके उपरांत शुद्धि-बुद्दि यज्ञ किया, इस दौरान जलूस में शामिल लोगों ने कानून के समर्थन एवं देश में अराजकता का माहौल बना रहे लोगों के विरोध में जमकर नारे -बाजी किया लोग हाथ में बैनर-पोस्टर लेकर चल रहे थे जिसपर नागरिकता संशोधन कानून एवं एन आर सी के समर्थन में नारे लिखे हुए थे ।लोगों संम्बोधित करते हुए क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने कहा कि जो लोग नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी को एक दूसरे से जोड़कर देख रहे हैं उन्हें इस बात का पता ही नहीं है कि नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी दो अलग अलग चीज है और उनका हिंदुस्तान में रहने वाले मुसलमानों या किसी अन्य से कोई लेना देना नहीं है बल्कि यह तो उन लोगों के लिए है जो दूसरे देश से आकर भारत में शरणार्थी के रूप में रह रहे हैं उन्होंने बताया कि हम आज अपने बुद्धि शुद्धि यज्ञ के माध्यम से राजनैतिक दल के नेताओं के बुद्धि देने की शुभकामना कर रहे हैं जो अपने राजनैतिक महत्वाकांक्षा में देश को आग में झोंक रहा है।जबकि योगी हर्ष सिंह ने कहा कि जिस तरह से इस कानून का बेवजह भय दिखा अल्पसंख्यकों सहित देश में भय जा माहौल पैदा करने की कोशिश की जा रही है उनके मंसूबे कभी सफल नहीं होगें।जो लोग कानून को अपने हाथ में लेगें उनसे पुलिस कडाई से निपटेगी,कहा कि प्रदर्शन कर रहे अधिकतर लोगों को मालूम ही नहीं की हम किस बात का विरोध कर रहे है, जबकि हकीकत में इस कानून से किसी भारतीय का नुकसान नहीं होने वाला है ।कहा कि किसी को भी इससे डरने की जरूरत नहीं है और न किसी के बहकावे में आने की जरूरत है। यह कानून नागरिकता देने के लिए है न कि किसी की नागरिता छीनी नहीं जा रही है। इसे पूरी तरह से समझने और लोगों को समझाने की जरूरत है। इस अवसर पर विवेक सिंह, सिद्धांत सिंह, शिव कुमार चौधरी, आचार्य पंकज पांडे ,, अरविंद, मुन्ना सिंह, निलेश, गांधी सिंह, आदर्श, बंटी, अविनाश, धीरेंद्र सिंह, सोनू सिंह, अमित सिंह, अजीत कुमार, राकेश सिंह , पिंटू, आदि संख्या में लोग मौजूद रहे ।