Skip to content

एल एण्ड टी कंपनी का किया शिकायत

जमानियां । क्षेत्र के चित्तावनपट्टी गांव निवासी अश्वनी सिंह यादव ने सोमवार को बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता को पत्र देकर गांव में एल एण्ड टी कंपनी द्वारा विद्‍युतीकरण का कार्य पूरा नहीं किये जाने की शिकायत की।

जिसमें उन्होंने जल्द से जल्द आधा अधूरा पड़े विद्‍युतीकरण कार्य पूरा कराने की मांग की। ताकि हर घर में बिजली जल सके। पत्र के माध्यम से अश्वनी ने बताया कि एल एण्ड टी विभाग द्वारा गांव में पंडित दीनदयाल ग्रामीण ज्योति योजना अंतर्गत विद्‍युतीकरण कार्य करनाल था लेकिन विभाग के ठेकेदार द्वारा कई जगह तो पोल खड़ा कर छोड़ दिया गया। लेकिन कुछ ऐसे भी जगह है जहां पोल नहीं लगाया गया है। एल एण्ड टी विभाग के ठेकेदार द्वारा कराए गए कार्यो की जांच कर उचित कार्रवाई कर गांव में अंधुरे पड़े विद्‍युतीकरण कार्यो को पूरा कराया जाय।