जमानियां। स्टेशन बाजार स्थित हिन्दू स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्रतिभा सम्मान समारोह एवं छात्र संघ महोत्सव का आयोजन किया गया।
समारोह को संबोधित करते शैक्षिक सरोकारों से जुड़े सिटी बैंक सिंगापुर के भूतपूर्व उपाध्यक्ष माधव कृष्ण ने कहा कि लोकतंत्र के चारों स्तम्भ मीडिया, न्यायपालिका, कार्यपालिका, विधायिका.. सिद्धांतों, संवाद, न्याय, समानता और प्रतिनिधित्व पर निर्भर करते हैं लेकिन स्वस्थ विमर्श और संवाद बिना विवेक नहीं हो सकता। हिन्दू, मुस्लिम , ठाकुर, यादव, ब्राह्मण इत्यादि पहचानो से उपर उठकर मनुष्य बने बिना न्याय नहीं कर सकते। ये समस्याएं आज हमारे देश को कमजोर के रही हैं । मूर्ति पूजक और अनुयाई न बनकर हमें स्वतंत्र चेता होना पड़ेगा। छात्र संघ पदाधिकारियों, छात्र छात्राओं पर विवेकवान और न्यायप्रिय मनुष्य बनने का गुरूतर दायित्व है जिसका निर्वहन कर हम सभ्य समाज का निर्माण कर स्वस्थ लोकतंत्रात्मक परम्परा की जड़ों को पातालगामी बना सकते हैं। महाविद्यालय प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष रामप्रिय राय ने शिक्षार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि आप लोग देश के होनहार भावी नागरिक हैं, आपके कंधे पर जिम्मेदारी है इसके महाविद्यालय के प्रतिष्ठा को ऊंचा उठाने की। आप लोगों को मिलजुलकर संस्था के विकास और प्रगति के लिए प्रयास किए जाने चाहिए। सांस्कृतिक कार्यक्रम की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि आज के इस कार्यक्रम ने मुझे अहलादित किया है। महाविद्यालय के प्रबंधक लछिराम यादव ने अर्थशास्त्र विभाग की छात्रा कुमारी शिवानी सिंह को विश्व विद्यालय की परीक्षा में सर्वोच्च अंक के सापेक्ष अर्थशास्त्र के गोल्ड मेडलिस्ट छात्रा को ग्यारह हजार एक सौ ग्यारह रुपए की धनराशि का चेक पुरस्कार स्वरूप व्यक्तिगत खाते से प्रदान किया। महाविद्यालय स्तर पर विभिन्न परीक्षाओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय तथा विभिन्न सेमिनार, कार्यशालाओं, प्रतियोगिताओं में स्थान पाने वाले 58 शिक्षार्थियों को प्रमाण पत्र एवं पुस्तक भेट के पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्व विद्यालय सम्बद्ध महाविद्यालय शिक्षक संघ के पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व प्राचार्य डॉ देवेन्द्र नाथ सिंह ने लोकतंत्र की मजबूती में छात्र संघ की स्थिति पर विस्तार से चर्चा करते हुए छात्र नेताओं से भाईचारे और मोल मुहब्बत से जीवन पथ पर चलने की अपील की। स्वागत कार्यक्रम के सह संयोजक डॉ संजय कुमार सिंह ने किया। छात्र संघ के पदाधिकारियों राहुल सिंह यादव, सतीश जायसवाल, जसवंत सिंह, राहुल यादव, अनिकेत गुप्ता, रोहित यादव, रोशन सिंह, राहुल सिंह यादव, संदीप शर्मा, मृत्युंजय कुमार , सूरज कुमार विंद को अंगवस्त्र भेट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रबन्ध समिति के सदस्य रविन्द्र सिंह यादव, डॉ विमला देवी, डॉ शशि नाथ सिंह, डॉ अरुण कुमार, डॉ राकेश कुमार सिंह, डॉ ओमप्रकाश लाल श्रीवास्तव, कैप्टन अंगद प्रसाद तिवारी, डॉ जितेंद्र कुमार सिंह, डॉ अरुण कुमार सिंह, मनीष कुमार सिंह, मनोज कुमार सिंह, प्रदीप कुमार सिंह, कमलेश प्रसाद, इंद्रभान सिंह सहित तमाम पूर्व छात्र नेता, गणमान्य नागरिक, अभिभावक उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ शरद कुमार एवं संचालन डॉ अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री एवं छात्रा बुशरा परवीन ने संयुक्त रूप से किया। महाविद्यालय के इतिहास में यह कार्यक्रम अभूतपूर्व रहा। प्राचार्य ने अपने उद्बोधन में सबके लिए दिल से आभार जताया और महाविद्यालय तीन जनवरी को पुनः खुलने की घोषणा की।