Skip to content

रहस्यमय परिस्थितियों में लगी आग आधा दर्जन पशुओं समेत दो रिहायशी झोपडियां हुई राख समेत हजारों का नुकसान

सुहवल । नगसर हाल्ट थाना अंतर्गत बीते रात्रि को डारीडीह गांव में करीब 1:00 बजे रात्रि में परिस्थितियों में आग लगने के कारण वीरेन्द्र पासवान पुत्र विध्यांचल पासवान की दो रिहायशी झोपड़ियां उसमें रखा घर गृहस्ती का हजारों रुपए का खाद्यान्न, कपड़ा, नगद, आवश्यक कागजात जलकर राख हो गया, वही रिहायशी झोपडियों में बधी 5 बकरियां, एक गाय एवं उसका एक बछड़ा गंभीर रूप से झुलसकर मर गए ।

इस आग को काबू करने के लिए ग्रामीणों संग जुटे बिंदु देवी पत्नी वीरेन्द्र पासवान उम्र करीब 40 वर्ष, एवं रविंद्र पासवान पुत्र विंध्याचल पासवान उम्र करीब 25 वर्ष झुलस गए। आनन-फानन में लोगों ने दोनों लोगों को निजी चिकित्सक के यहां ले गए जहां दोनों का उपचार जारी है, आग पर काबू पाने के लिए ग्रामीणों को काफी मशक्कत करनी पड़ी, करीब 2 घंटे बाद 3:00 बजे किसी तरह आग पर लोगों ने काबू पाया कुछ जलकर स्वाहा हो चुका था ।मालूम हो कि पिडित वीरेन्द्र पासवान अपने परिजनों के साथ भोजन के उपरांत घर के अन्दर सो रहा था जबकि जानवरों को उसने रिहायशी झोपडियों म बाधं रखा था, इसी बीच देर रात्रि को करीब एक बजे शोर सुनाई दिया लेकिन ठंठ होने से उसने ध्यान नहीं दिया, लेकिन लगातार शोर तेज आवाज के साथ आने पर शक हुआ तो कमरें से बाहर आकर देखा तो चारों तरफ धुवां फैला हुआ था, यह देख वह घबरा गया, किसी तरह अपने अन्य परिजनों को दूसरे रास्ते घर से बाहर निकाला, बाहर आकर देखा तो जानवर पूरी तरह से आग के चपेट में आ गये थे वहीं झोपडियां धूं-धूं कर जलने लगी ग्रामीणों जे द्वारा निजी संसाधनों के सहारे आग पर काबू पाने का प्रयास जारी रहा ।आग की लपटे इतनी तेज थी कि किसी भी जानवरों को बाहर निकालने का पीडित एवं ग्रामीणों को मौका नहीं मिला, जिसके कारण सभी जानवर उसमें झुलसकर मर गये ।वहीं आग बुझाने के प्रयास में पिडित की पत्नी एवं उसका छोटा भाई झुलस गये, इस अग्निकांड की जानकारी ग्रामीणों एवं पिडित परिजनों ने सेवराईं उपजिलाधिकारी को दे दी है, लोगों ने कहा कि पिडित परिवार को जल्द सरकारी सहायता उपलब्ध कराई जाए ।