गहमर(गाजीपुर)। ब्लाक मुख्यालय के प्रांगण में बुधवार को एक दिवसीय कृषि मेला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जमानिया विधायक सुनीता सिंह ने फीता काट एवं दीप प्रज्जवलित कर के किया।
पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार बुधवार को कृषि मेला का आयोजन किया गया। कृषि मेले में किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड, मृदा के नमूने खेत में मृदा के प्रत्येक स्थान पर भौतिक रासायनिक जैविक एवं खनिजिक गुणों से संबंधित जानकारियां दी गई। किसानों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सुनीता सिंह ने कहाकि हमारा देश कृषि प्रधान देश है किसानों को वैज्ञानिक तरीके से खेती करना चाहिए ताकि कम लागत पर उचित उत्पादन एवं लाभकारी मूल्य मिल सके। सरकार ने किसानों को स्वालंबी बनाने तथा आय दोगुना करने के लिए कई तरीके की योजनाएं संचालित की है। किसानो को इसका लाभ भी मिल रहा है किसान मानधन योजना के तहत 18 से 40 वर्ष तक के आयु के किसानो को 60 वर्ष बाद ₹3000 मासिक पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन करना होगा। उक्त कार्यक्रम में मौजूद कृषि वैज्ञानिक राजेश वर्मा ने कृषि विविधीकरण पर विशेष जानकारी दिया। मधुमक्खी पालन, मत्स्य उत्पादन, बकरी पालन, सब्जी उत्पादन पर जोर देते हुए कहाकि किसान इससे अपनी आय दोगुनी कर सकते हैं।
इस अवसर पर उदय राज, हेमचंद्र, रविंद्र सिंह, सच्चिदानंद पांडेय, श्यामसुंदर, विरेंद्र प्रताप, योगेंद्र नाथ सिंह, रामनाथ, भुनेश्वर, ज्ञानदेव, एजाज खान, आदि लोग मौके पर मौजूद रहे। कार्यक्रम के आयोजक एडीओ एजी इन्द्रेश कुमार वर्मा ने आये आगंतुकों व किसानों का आभार प्रकट किया।