गाजीपुर। मुख्य विकास अधिकारी हरिकेश चौरसिया ने बुधवार को जखनियां तहसील के ग्राम विजहरा एवं बभनौली के मुसहर बस्ती मे बनाये जा रहे मुख्यमंत्री आवास योजना का स्थलीय सत्यापन किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होने आवास, शौचालय के कार्य अधूरा पाये जाने पर सम्बन्धित सेक्रेटरी, ग्राम प्रधान को निर्देश दिया कि जिनका पैसा खाते मे पहुच गया है उनका कार्य अबिलम्ब पूर्ण करा दिया जाय। अन्यथा कठोर कार्यवाही की जायेगी।
उन्होने कहा कि यह सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है इसमे किसी प्रकार की कोताही अक्षम्य होगी। इन ग्राम पंचायतो मे कुल 85 आवास आवंटित किये गये है तथा जिनकी पहली किश्त लाभार्थी के खाते मे पहुच चुकी है उसे तत्काल ग्राम प्रधान एवं सेक्रेटरी अबिलम्ब निर्माण कार्य कराना सुनिश्चित करें।
साफ सफाई की खराब स्थिति पर उन्होने ए0डी0ओ0 पंचायत को निर्देश दिया कि सफाई कर्मियों को निर्देशित करते हुए साफ सफाई कराया जाय तथा इसमे लापरवाही करने वाले सफाई कर्मियों का वेतन वाधित किया जाय। जिन लाभार्थियो को आवास दिये गये है उनको मनरेगा के अन्तर्गत कार्य कराया जाय तथा उनको दी जाने वाली मजदूरी से भी अवशेष कार्य कराया जाय।