Skip to content

अन्तर्राज्यीय फुटबाल: रक्सहां ने बारा को दी शिकस्त किया अगले चक्र में प्रवेश

सुहवल । स्थानीय गाँव के इण्टर कालेज के प्रागंण में आजाद स्पोर्टिंग क्लब सुहवल के तत्वावधान में आयोजित 47 वीं अन्तर्राज्यीय स्व गणेश राय एवं प्रभुनारायण राय / भुल्लन राय मेमोरियल फुटबाल प्रतियोगिता के सोमवार को खेले गये दूसरे नाकाऊट मुकाबले में रक्सहां फुटबाल क्लब ने अपने चिरप्रतिद्वंद्वी बारा स्पोर्टिंग फुटबाल क्लब को 1 – 0 से पराजित कर अपना स्थान अगले चक्र के लिए सुरक्षित कर लिया ।

मुकाबले के आरम्भिक क्षणों से ही दोनों टीमों के काफी शानदार खेल का प्रदर्शन किया, मध्यान्तर से पहले दोनों ही टीमों को कई ननजदीकी अवसर मिले लेकिन उसके खिलाडी मौके को भुना पाने में असफल रहे ।मध्यान्तर के बाद शुरू हुए मुकाबले के बाद बारा के खिलाडियों ने एक के बाद कई जवाबी हमले किए लेकिन उसके खिलाडी विपक्षी टीम के गोलकीपर को छका नहीं सके ।मैच के 87 वें मिनट में बारा टीम के डिफेन्डर के द्वारा गेंद को क्लियर करने के चक्कर में डी एरिय के पास गेंद उनके हाथ से छू गई ,जिसके बाद निर्णायक ने बिना किसी देर किए बारा टीम के खिलाफ एवं रक्सहां के पक्ष में पेनाल्टी स्ट्रोक का निर्णय दे दिया ।जिसे रक्सहां के खिलाडियों ने मिले इस बेहद नजदीकी मुकाबले को भुनाते हुए गोल में तब्दील कर अपनी टीम को 1- 0 की बढत दिला दी ।वहीं बारा ने मैच में वापसी के लिए जोर लगाया, परन्तु विपक्षी टीम के मजबूत डिफेन्डरों के आगे उनकी एक न चली, मैच समाप्ति तक रक्सहां ने स्कोर बरकरार रखते हुए मुकाबला अपने नाम कर लिया ।इस अवसर पर पूर्व ग्राम प्रधान आदित्य नारायण राय,मदन यादव, प्रफुल्लचन्द्र राय,प्रधानाचार्य हरेन्द्र प्रसाद सिंह, विकास राय,रजनीश राय, हमीद, मनीष राय, जब्बार खां, धर्मेन्द्र यादव, मन्नेलाल, राजू राय आदि मौजूद रहे ।मैच में निर्णायक बृजेश कुमार मिश्रा एवं उद्घोषक सुरेन्द्र नाथ राय ने निभाई ।