जमानियां। हेतिमपुर गांव स्थित बीआरसी प्रांगण में चल रहे पांच दिवसीय निष्ठा प्रशिक्षण कार्यक्रम के चौथे दिन गुरूवार को प्रशिक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण करने उपनिदेशक एवं प्राचार्य डायट सैदपुर पहुंचे। इस दौरान प्रशिक्षण कार्यक्रम के संचालन को लेकर संतुष्टि जाहिर की।
बीआरसी में चल रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम में 150 शिक्षकों का पांच दिवसीय विशेष प्रशिक्षण कार्य चल रहा है। इस दौरान निरीक्षण में पहुंचे उपनिदेशक राकेश सिंह ने कहा कि इस निष्ठा प्रशिक्षण से जिले के शिक्षकों का शैक्षणिक कार्य में समग्र उन्नति होगा। उन्हें बदलते समय व बच्चों के सोच में हो रहे बदलाव को ध्यान में रखते हुए उन्हें पांच दिनों के प्रशिक्षण में नए गुर सीखाए जा रहे है। ताकि शिक्षक बच्चों की रुचि के अनुसार खेल खेल में पढ़ाई को आनंदायी बनाकर पढ़ा सकें। इस दौरान उन्होंने प्रशिक्षण कार्यक्रम के संचालन से संतुष्टि जाहिर की। डायट के प्रवक्ता आलोक तिवारी ने कहा कि केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने प्राथमिक स्तर पर ही शिक्षा को सशक्त बनाने के लिए निष्ठा कार्यक्रम की शुरुआत की है। इसके तहत छात्रों में महत्वपूर्ण सोच को प्रोत्साहित करने के लिए शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। खंड शिक्षा अधिकारी धनपति यादव ने कहा कि शिक्षण कार्य के दौरान शिक्षक बच्चों को पढ़ाने से पहले खुद पढ़ें। शिक्षक को अध्ययन करते रहना चाहिए। शिक्षक जिस पाठ्यक्रम को पढ़ाने वाले हैं, उसकी समुचित तैयारी और पूर्वाभ्यास कर छात्र—छात्राओं को पढ़ाने जाएं। शिक्षक बच्चों को रूचिकर तरीके से पढ़ाएं। बच्चों को उसी के अंदाज में पढ़ाएं, जिस अंदाज में बच्चे पढ़ना चाहते हैं। इससे बच्चों को पढ़ाई बोझिल नहीं लगेगा। शिक्षकों को ट्रेनर साक्षी गोपाल चौबे‚ धर्मराज सिंह‚ सच्चिदानंद‚ विनोद‚ संदप‚ अजय आदि ने भी प्रशिक्षण दिया। इस अवसर पर गणेश दत्त पाण्डेय‚ शिव शंकर‚ दुलारी देवी‚ सुनील शर्मा‚ पूनम‚ संजय तिवारी‚ बृजेश तिवारी‚ हरीहर‚गोरख‚ बद्री नाथ चौबे‚ मिथिलेश सिंह आदि मौजूद रहे।