Skip to content

मन्दिर से करोडों की अष्टधातु की तीन मूर्तियां चोरी मचा हडकंम्प, छानबीन में जुटी पुलिस

सुहवल। चोरों का दुस्साहस मन्दिर से अष्टधातु की करोडों की तीन मूर्तियों पर किया हाथ साफ ।घटना को लेकर ग्रामीणों में पुलिस के प्रति नाराजगी, ग्रामीणों ने इस भीषण कांड के जल्द खुलासे के लिए आलाधिकारियों से लगाई गुहार साथ ही खुलासा न होने पर सडक पर उतरने की दी चेतावनी, थाना अन्तर्गत स्थानीय गाँव स्थित तिजिया के पोखरा के पास स्थित सैकडों वर्ष पुराना ठकुरबारी मन्दिर में से बीती रात्रि को अज्ञात चोरों ने गर्भगृह में से अष्टधातु की भगवान वेंकटेश, श्रीदेवी एवं भूदेवी की तीन मूर्तियाँ जो करीब दो-दो फीट की रही ताला तोड लेकर चंम्पत हो गये ।

ग्रामीणों एवं पुजारी की माने तो गायब तीनों अष्टधातु की मूर्तियों की कीमत करीब करोडों में हैं, वहीं इसकी सुबह जानकारी उस समय हुई जब मन्दिर के पुजारी दामोदर प्रसन्ना गर्भगृह पहुँचे देखा तो मन्दिर का ताला टूटा था, जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय थाना पुलिस को दी, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन में हडकंम्प मच गया,मौके पर पर प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रसाद सिंह, विधि विज्ञान प्रयोगशाला के फिंगर प्रिन्ट विशेषज्ञ तुरंत मौके पर पहुंच छानबीन में जुट गये ।वहीं जब इस घटना की जानकारी स्थानीय ग्रामीणों को हुई तो वहाँ भारी भीड इकट्ठा हो गई ।मालूम हो कि उक्त मन्दिर सैकडों वर्ष पुराना है, जिसमें अष्टधातु की तीन मूर्तियाँ जिनका कुल वजन करीब 90 किलो है ग्रामीणों के मुताबिक प्रत्येक मूर्ति की लंम्बाई करीब दो फीट रही, रोज की तरह मन्दिर के पुजारी दामोदर प्रसन्ना बीते शाम को आरती भोग के उपरांत कपाट बन्द कर सोने चले गये, आज लगने वाले सूर्य ग्रहण को लेकर वह जल्द नींद से जग गये सोचा कि ग्रहण के उपरांत पूजन भोग की तैयारी कर ली जाए, जब वह छत से नीचे आए देखा तो नजारा देख पूरी तरह से अवाक हो गये ।गर्भगृह का सहित विभिन्न प्रमुख दरवाजों के ताले टूटे थे समझते देर न लगी अन्दर गये तो देखा कि तीनों अष्टधातु की मूर्तियाँ जिनकी कीमत करीब करोडों में आंकी गई गायब रही, उसकी सूचना तुरंत पुजारी ने पुलिस को दी, मौके पर पहुंची पुलिस एवं फोरेन्सिक टीम के घंटों जांच पडताल के बावजूद नाकामी हाथ लगी ।लोगों ने कहा कि जिस तरह से इस अतिप्राचीन ठाकुरबारी मन्दिर में चोरों ने इस भीषण चोरी को अंजाम दिया है वह पुलिस के कार्यशैली पर सवालिया निशान खडा करता है, इस मामलें में रेवतीपुर थाना प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रसाद सिंह ने कहा कि मन्दिर के पुजारी के तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है ।कहा कि इस चोरी में जो भी शामिल होगा जल्द उन्हें मय मूर्ति दबोच लिया जायेगा ।