Skip to content

प्रतिभागियों को दिया गया प्रमाण पत्र

जमानियां। हेतिमपुर गांव स्‍थित बीआरसी प्रांगण में निष्ठा अध्यापक प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन शुक्रवार की शाम करीब 4:30 बजे हुआ। जिसमें सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।

ब्लाक संसाधन केन्द्र पर प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन मां सरस्वती के चित्र पर माल्यापर्ण एवं दिव प्रज्वलन कर मुख्य अतिथि खंड विकास अधिकारी हरीनरायण ने किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह सबसे बड़ा शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में महत्वपूर्ण सोच को प्रोत्साहित करने और बढ़ावा देने के लिए शिक्षकों को प्रेरित करना है। उन्होंने बताया कि निष्ठा कार्यक्रम में सभी सरकारी स्कूलों में प्राथमिक स्तर पर सभी शिक्षकों और स्कूलों के प्रमुखों को शामिल कर प्रशिक्षण में भागीदार बनाया जा रहा है। एबीएसए धनपति यादव ने कहा कि इस निष्ठा प्रशिक्षण के बाद शिक्षक इसका कियांवयन अपने विद्‍यालयों में करेंगे और सरकार की मंशा के अनुरूप बच्चों की रूचि के अनुसार खेल खेल में पढाई को आनंदायी बनायेंगे। कहा कि शिक्षण कार्य के दौरान शिक्षक महत्वपूर्ण बातो को सिखा। शिक्षक बच्चों को रूचिकर तरीके से पढ़ाएं। बच्चों को उसी के अंदाज में पढ़ाएं, जिस अंदाज में बच्चे पढ़ना चाहते हैं। इससे बच्चों को पढ़ाई बोझिल नहीं लगेगा। जिसके बाद सभीं प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि एवं एबीएसए ने प्रमाण पत्र वितरित किया गया। इस अवसर पर साक्षी गोपाल चौबे‚ धर्मराज सिंह‚ सच्चिदानंद‚ विनोद‚ संदप‚ अजय‚ गणेश दत्त पाण्डेय‚ शिव शंकर‚ दुलारी देवी‚ सुनील शर्मा‚बृजेश तिवारी‚ हरीहर‚ गोरख‚ बद्री नाथ चौबे‚ पूनम‚ संजय तिवारी‚ मिथिलेश सिंह, मिट्ठू आदि मौजूद रहे। संचालन शशी शेखर उपाध्याय ने किया।