Skip to content

खेल से ही युवाओं का सर्वागीण विकास होता है-नपा अध्यक्ष सरिता अग्रवाल

गाजीपुर। खेल युवाओं के लिए बहुत ही आवश्यक है, क्योकि बिना खेल के युवा स्वस्थ नही रह सकते। खेल से ही युवाओं का सर्वागीण विकास होता है। उक्त बाते नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष सरिता अग्रवाल ने स्थानीय नेहरू स्टेडियम मे युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोेजित दो दिवसीय जनपद स्तरीय खुली ग्रामीण खेल-कूद प्रतियोगिता के उद्घाटन के दौरान बतौर मुख्य अतिथि के रूप मे कही।

उन्होने युवाओ को कहा कि ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिताओं से गांवो मे छुपी हुई प्रतिभाओं को प्रदर्शन करने का मौका मिलता है। ब्लाक, जनपद एवं प्रदेश तथा राष्ट्रीय स्तर पर इन प्रतिभाओं को निखारने का मौका मिलता है। प्रतियोगिता का उद्धाटन गुब्बारा छोड़ते हुए फीता काटकर मुख्य अतिथि ने किया। इस
प्रतियोगिता मे महिला वर्ग मे कबड्डी मे भदौरा व्लाक प्रथम एवं रेवतीपुर द्वितीय, 400 मीटर दौड़ पुरूष वर्ग मे अमित कुमार यादव प्रथम एवं रतन पासवान द्वितीय, 800 मीटर मे रोहित राजभर प्रथम दिनेश चौधरी द्वितीय 200
मीटर महिला वर्ग बबिता यादव प्रथम एवं रीना कन्नौजिया द्वितीय 400 मीटर मे स्मिता प्रजापति प्रथम अंकिता विश्वकर्मा द्वितीय,800 मीटर मे सीता कुमारी प्रथम, प्रीती गिरी द्वितीय रही। कार्यक्रम मे कोच के रूप मे विनोद जायसवाल, राधेश्याम, संगीता यादव, रामाधार, अवधेश कुशवाहा, सन्तोष कुशवाहा, जवाहर यादव आदि लोग उपस्थित रहे।