Skip to content

चौबीस घंटे बाद भी करोडों की अष्टधातु की चोरी हुई मूर्तियों का नहीं हो सका खुलासा

सुहवल। रेवतीपुर थाना अन्तर्गत तिजिया के पोखरे के पास स्थित अतिप्राचीन ठकुरबारी मन्दिर से गुरुवार की रात्रि को अज्ञात चोरों के द्वारा गायब की गई करोडों की तीन अष्टधातु की मूर्तियों का पुलिस चौबीस घंटों के बाद भी चोरों का पता लगाना तो दूर इनका सुराग तक नहीं लगा सकी है, जिसके कारण ग्रामीणों में पुलिस के इस उदासीनता कप लेकर नाराजगी बढती जा रही है ।

वहीं पुलिस अधीक्षक ने इस दुस्साहसिक वारदात के जल्द खुलासे को लेकर थाना पुलिस को कडे कडे निर्देश दिए है, हालाकिं पुलिस अपने स्तर से छानबीन में जुटी है, आज सुबह दोबारा इस सिलसिले में प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रसाद सिंह मन्दिर पहुँच घंटों छानबीन की साथ ही हर आने-जाने वाले लोगों को लेकर जानकारी हासिंल करने में जुटी है ।लेकिन कुछ पता नहीं चल सका, ग्रामीणों का कहना है कि रेवतीपुर थाना पुलिस के लगातार उदासीनता के कारण अपराधियों के हौंसले बुलंद है, बढती अपराधिक घटनाओं से लोग अपने को पूरी तरह से असुरक्षित महसूस कर रहे है, लोगों ने कहा कि आलाधिकारियों के समय-समय पर तमाम दिशानिर्देशों के बावजूद रेवतीपुर थाना पुलिस क्षेत्र में गस्त के नाम पर महज कोरम पूरा कर अपने कार्यों की इतिश्री समझ लेती है, जिससे कि अपराधियों के हौंसले बुलंद हो जाया करते है ।लोगोळ ने कहा कि इसके पहले भी थाना क्षेत्र के विभिन्न गाँव में करीब आधा दर्जन से ऊपर चोरियाँ हो चुकी है मगर उनका पुलिस आज तक खुलासा नहीं कर सकी जो उसके कार्यशैली पर सवालियां निशान खडे करते है ।मालूम हो कि गुरुवार की रात्रि को रेवतीपुर गांव के तिजिया के पोखरे के पास स्थित सैकडों वर्ष पुराने ठकुरबारी मन्दिर से अज्ञात चोरों ने अष्टधातु की तीन बेशकीमती मूर्तियाँ जिनकी अंतराष्ट्रीय बाजार में करोडों की कीमत आंकी गई ।चोरी कर गायब कर दिया, जब पुलिस को सूचना मन्दिर के पुजारी दामोदर प्रसन्ना ने सूचना दिया तो आननफानन में फोरेन्सिक एक्सपर्ट सहित अन्य पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर छानबीन किया लेकिन सफलता दूर-दूर तक नहीं मिली ।जबकि पुलिस ने पुजारी के तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया था ।वहीं इस भीषण चोरी को लेकर ग्रामीणों में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है लोगों का कहना है कि जिस तरह से इस चोरी को अंजाम दिया गया है उसमें कई लोगों के शामिल होने के साथ ही स्थानीय लोगों की मदद भी ली गई होगी जिसमें वाहन का भी प्रयोग किए जाने की आशंका लोग कर रहे है, खैर जो भी हो यह तो जांच के बाद ही इसके खुलासे होने पर पूरा पर्दा हटने पर ही हो सकेगा ।इस मामलें में प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रसाद सिंह ने कहा कि चोरी गई मूर्तियों के मामलें में छानबीन की जा रही है, कहा कि जल्द ही इसका खुलासा कर दिया जायेगा ।प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि इसमें जो भी शामिल होगा सबको बेनकाब किया जायेगा ।