Skip to content

पैतृक गांव में प्रांतीय अध्यक्ष का हुआ नागरिक अभिनंदन

मरदह(गाजीपुर)। क्षेत्र के हैदरगंज गांव निवासी वरिष्ठ समाजसेवी व जनसेवक जिले के पूर्व में अखिल भारत वर्षीय गोङ महासभा जिलाध्यक्ष  रहे डां रामनाथ गोङ को महासभा का प्रांतीय अध्यक्ष बनने पर पैतृक गांव में जोरदार नागरिक अभिनन्दन समारोह का आयोजन किया गया।

गांव के लोगों ने माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया।क्षेत्र के हैदरगंज चट्टी पर क्षेत्र पंचायत सदस्य श्यामदेव यादव के आवास शुक्रवार को गांव के संभ्रांत नागरिकों की बैठक हुई जिसमें डां रामनाथ गोङ को अखिल भारत वर्षीय गोङ महासभा का  प्रांतीय अध्यक्ष बनने पर हर्ष व्यक्त किया गया।गांव सहित पूरे जनपद में हर्ष का माहौल व्याप्त है। ग्राम प्रधान उदयभान राजभर ने श्री गोङ को अंगवस्त्रम, स्मृति चिन्ह,माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत और कहां कि यह गांव के लिए गौरव की बात है अपने गांव के जनसेवक में विख्यात वरिष्ठ चिकित्सक डां रामनाथ गोङ क्षेत्र कि सेवा के साथ ही समय निकालकर अपने समाज के सार्वगींण उत्थान व विकास के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं उनके द्वारा समाज में किए गए निष्ठा व ईमानदारी पूर्वक कार्यो के निर्वहन के लिए हमेशा याद किया जाता है।आज उनके हाथों में गोङ महासभा प्रदेश की कमान सौंपी गई जो गांव क्षेत्र जनपद के लिए गौरव की बात है।वह एक नेक दिल इंसान है हमेशा गरीबों मजदूरों किसानों असहाय लोगों की सेवा करना अपने जीवन का लक्ष्य बना चुके हैं। इस मौके पर स्वागत करने वालों में अनिरूद्ध सिहं मुन्नू, उदयभान राजभर, शिवजन्म राजभर, अवधेश राजभर, गिरीश गोङ, श्यामदेव यादव, शिवचन्द्र प्रसाद, वाणिज्य कर अधिकारी मिथिलेश प्रसाद, संम्पूणानंद, मोहम्मद मदीन, मुन्शी राजभर, शिवमंगल राजभर, हरिकेश चौहान, फिरोज आलम, महमूद अली, सुरेश राजभर, भोलू यादव, कमला यादव, राधिका देवी, राजनाथ यादव अध्यक्ष सहकारी समिति, योगेश यादव, बनवारी राम, बृजेश कुमार गोङ, श्रवण राजभर, हीरा राजभर, सुरज कश्यप आदि लोग मौजूद रहे।