Skip to content

पेट्रोल पंप का किया औचक निरीक्षण

जमानियां। क्षेत्र में संचालित पेट्रोल पंप पर घटतौली‚ मिलावट‚ सुविधा आदि कि विस्तृत जांच शुक्रवार को क्षेत्रीय पूर्ति निरीक्षक की टीम ने किया। जिससे पेट्रोल पंप संचालकों में हडकंप मचा रहा ।

उपजिलाधिकारी के निर्देश पर क्षेत्रीय पूर्ति अधिकारी मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित जांच टीम ने क्षेत्र के बरूइन गांव स्थित मिया नासिर फिलिंग तथा आरके जमानियां फिलिंग पेट्रोल पंपों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान पेट्रोल पंप मॉडर्न फिलिग स्टेशन पर मिलावटी तेल‚ शौचालय‚ घटतौली‚ अगनी सम्मन यंत्र‚ डिसपेंसिग यूनिट, पेट्रोल‚ डीजल के नोजल आदि की बारीकी से जांच की गयी। इनकी जांच विभागीय परीक्षण पैमाना क्षमता 5 लीटर से की गई। सभी पेट्रोल तथा डीजल के नोजल की डिलिवरी मानकों के अंतर्गत मिली। इतना ही नहीं टीम ने  मौके पर डीजल और पेट्रोल की शुद्धता देखने के लिए फिल्टर पेपर से अपने सामने ही जांच कराई। क्षेत्रीय पूर्ति निरीक्षक ने बताया कि यह रूटिंग जांच है इस प्रकार की जांच समय समय पर की जाती है। बताया कि मशीनों की जांच की गई। बताया कि पेट्रोल पंप मानक के अनुरूप चल रहे हैं। एक पेट्रोल पंप में अगनी सम्मन का सामान अंदर कमरे में रखा हुआ था। जिसे बाहर रखने के निर्देश दिये गये। जांच के दौरान इंडियन आयल के एरिया सेल्स मेनेजर मौजूद रहे।