Skip to content

सभा कर जताया विरोध‚ सौंपा पत्रक

जमानियां। नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में नगर के सीएए एक्शन कमेटी के तत्वधान में शनिवार को कानूनगों मोहल्ला नई बस्ती स्थित हलीमाबाद के सहन में सैकड़ों लोगों ने सभा किया गया और महामहिम राष्ट्रपति के नाम संबोधित पत्रक उपजिलाधिकारी सत्यप्रिय सिंह को ज्ञापन सौपा।

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत आयोजित सभा में वक्ताओं ने नागरिकता संशोधन कानून का पूर जोर विरोध किया। इस दौरान सभा में मौजूद लोगों ने हाथों में नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में स्लोगन लिखे तख्ती ले रखी थी। मौजूद लोगों ने जम कर एनआरसी के विरोध में नारे लगाये। शांति व्यवस्था को देखते हुए कोतवाली प्रभारी राजीव कुमार सिंह‚ मंशाराम गुप्ता‚ चौकी प्रभारी राजीव कुमार त्रिपाठी आदि सहित बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी तैनात रहे। सभा के आखिर में लोगों ने महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित पत्रक उपजिलाधिकारी को सौंपा। जिस पर श्री सिंह ने लोगों को समझाया कि इस बिल से किसी को कोई नुकसान नहीं है। यह कानून देश के बाहर रह रहे लोगों के लिए बनायी गयी है। कहा कि पत्रक को उचित माध्यम से भेजे जाने का आश्वासन दिया। सभा में धनंजय मौर्य‚ व्यास मुनि राम‚ अनिल कुमार‚ इनाम खान‚ मेराज हसन‚ हसमत खान‚ मौलान हुसैन अहमद‚ नेसार वारिस खान‚ सलीम अहमद‚ अकील अजहर‚ कासीम खान‚ अब्दुल रहमान‚ असरफ खान‚ अरविन्द गुप्ता‚ नौशाद खान‚ आसिम खान‚ हयात वारिस खान‚ एजाज राईन‚ मेराज खान‚ आफ़ताब असदी‚ माहिर कमाल‚ सेराज खान‚ इनाम राईन आदि सहित सैकड़ों लोग शामिल रहे।