कंदवा(चन्दौली)। क्षेत्र के बरहनी चौराहा पर रविवार की दोपहर उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन के बैनर तले पत्रकारों की बैठक सकलडीहा तहसील अध्यक्ष अजय सिंह राजपूत की अध्यक्षता में हुई।
जिसमें विगत दिनों एक शिक्षक नेता द्वारा पत्रकार के साथ दुर्व्यवहार व जान से मारने की धमकी दिए जाने की निंदा की गई।
बैठक में बोलते हुए पूर्व तहसील अध्यक्ष सुनील सिंह ने कहा कि खबर छापने से नाराज शिक्षक द्वारा पत्रकार के साथ जो कृत्य किया गया है वह क्षम्य नहीं है। कहा कि यदि शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए दोषी शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो उपजा बड़े आंदोलन को बाध्य होगा।उपजा के जिला मंत्री नीरज अग्रहरी ने कहा कि पत्रकार देश का चौथा स्तंभ है और शिक्षक नेता द्वारा पत्रकार के साथ किया गया दुर्व्यवहार निंदनीय है।कहा कि जब तक दोषी शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई न हो तब तक पत्रकार आर पार की लडाई के लिए तैयार हैं। धीरेन्द्र सिंह शक्ति ने कहा कि यदि दोषी शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो पत्रकारों का प्रतिनिधि मंडल माननीय मुख्यमंत्री से मिलकर इस मामले से अवगत कराएगा। बैठक में दिवाकर राय, जमील खां, रामनगीना गुप्ता, बैरिस्टर यादव, अंजनी सिंह, जलील अंसारी, ज्ञानेंद्र सिंह, सोनू राय, अख्तर अली, अलीम आदि पत्रकार मौजूद रहे।