जमानियां। नगर सहित ग्रामीण इलाकों में चल रहे बैंक का सोमवार को सीओ और कोतवाल ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान बैंक में आये उपभोक्ताओं में हड़कंप मचा रहा।
क्षेत्राधिकारी सुरेश शर्मा और कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह ने पुलिस बल के साथ नगर के विभिन्न बैंकों के अंदर खाता धारकों से भी पूछताछ की।
नगर स्थित भारतीय स्टेट बैंक‚ यूनियन बैंक‚ काशी गोमती संयुक्त ग्रामीण बैंक‚ एचडीएफसी बैंक‚ पंजाब नेशनल बैंक‚ बैंक ऑफ बड़ौदा आदि का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और बैंकों में अनावश्यक रूप से खड़े लोगों से पूछताछ कर बैंक में बिना काम खडे न रहने की चेतावनी दी। उपनिरीक्षक मंशाराम गुप्ता ने अभईपुर गांव स्थित यूनियन बैंक के बाहर बीना नंबर‚ टूटी हैड लाईट एक टीवीएस की मोटर साइकिल कोतवाली ले आयी। जिसमें तेल तक नहीं था। पुलिस ने अपने जीप में ही लावारीस खडी मोटर साइकिल को ले आया। इस संबंध में सीओ जमानियां सुरेश शर्मा ने बताया कि बैंकों में सुरक्षा की दृष्टी से निरीक्षण किया गया है। इस प्रकार का निरीक्षण हमेशा किया जाता है। डियुटी पर तैनात पुलिस को चौकन्ना और सजग रहने का निर्देश दिया गया है।