Skip to content

देशी शराब तस्कर गिरफ्तार

जमानियां। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराध एवं अपराधियो पर नकेल कसने के लिए चलाये जा रहे अभियान में सीओ व कोतवाली प्रभारी के कुशल मार्ग दर्शन में स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के डेवढ़ी गांव के पास से रविवार की देर शाम करीब 7:30 बजे देशी शराब की खेप बिहार ले जा रहे एक अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

कोतवाल राजीव कुमार सिंह ने बताया कि अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी के कुशल मार्ग दर्शन में बिहार बार्डर के पास गश्त करायी जा रही थी। इसी बीच जरिये मुखबिर सूचना मिली की शराब तस्कर देशी शराब लेकर बिहार जा रहा है। जिस पर मय हमराही गश्त कर रहे उपनिरीक्षक सुनील तिवारी को सूचना दी गयी। जिस पर पुलिस बल ने घेरा बंदी कर देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर कोतवाली ले आयी। जहां पुछताछ में अभियुक्तों ने अपना गुनाह कबूल किया। पकड़े गये अभियुक्त के पास से 80 शीशी देशी शराब बरामद किया गया। कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम धनजी सिंह पुत्र संत विलास निवासी नुवाव थाना दुर्गावती जनपद कैमुर (भभुआ) बिहार बताया। पकड़े़ गए अभियुक्त के विरुध धारा 60 एक्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर पूछताछ के बाद सोमवार को जेल भेज दिया गया।