Skip to content

योजना के तहत मिलने वाले आवास को जल्द बनवाएं ताकि नये वर्ष की होली अपने नये आवास में परिजनों के साथ पूरे उमंग के साथ मनाए: सीडीओ

सुहवल। चल रही कड़ाके की बर्फीली ठंड को देखते हुए आज स्थानीय गांव के शिव मंदिर के पास रविवार की देर शाम चौपाल के तहत सुहवल,डेढगावां, ढढनी, तिलवां एवं रेवतीपुर गाँव के कुल 150 पात्र वनवासी समुदाय के महिला,पुरुष को मुख्य विकास अधिकारी हरिकेश चौरसिया, जमानियाँ के उपजिलाधिकारी सत्यप्रिय सिंह एवं पूर्व ब्लाक प्रमुख अनिल राय बच्चन ने कंम्बल एवं फल वितरण किया ।कडाके की सर्द भरी ठंठ में कंम्बल एवं फल पाते ही वनवासी समुदाय के लोग खुशी से झूम उठे ।

इस दौरान चौपाल में सीडीओ हरिकेश चौरसिया ने शासन के द्वारा वनवासी समुदाय के तबके के लोगों के लिए प्रदत्त योजनाओं की बारीकी से जानकारी हासिंल किया, इस दौरान उन्होंने वनवासी समुदाय के लोगों की समस्याओं को ध्यान से सुना, कहा कि शासन द्वारा उनको दिए जाने वाले तमाम तरह की योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर उन तक पहुंचाने का लक्ष्य है ।इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री योजना के तहत मिलने वाले आवास को वह जल्द बनवाएं ताकि नये वर्ष की होली अपने नये आवास में परिजनों के साथ पूरे उमंग के साथ मनाए, कहा कि उत्थान तभी हो सकता है जब वनवासी समुदाय नशा मुक्ति को लेकर जागरूक होगा, इसके लिए घर की महिलाओं को आगे आना होगा ।यही नहीं आर्थिक एवं समाजिक विकास को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए पति पत्नी एक साथ मिलकर काम करें तब जाकर परिवार का विकास उच्चतम शिखर पर होगा, कहा कि एक सफल पति के पिछे सफल गृहणी का सहयोग होता है ।वहीं जमानियाँ उपजिलाधिकारी सत्यप्रिय सिंह ने कहा कि शासन की तमाम योजनाओं के धरातल तल पहुंचाने के लिए आकस्मिक गांव भ्रमण कर वस्तुस्थिति का आकलन किया जायेगा, इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी ।कहा भीषण ठंठ को देखते हुए अलाव जलाने के निर्देश दिए गये है, कहा कि रात्रि भ्रमण में इन सबकी सत्यता परखी जायेगी। मातहतों को निर्देश दिया कि अपने दायित्वों के प्रति सजग रहे । कार्यक्रम के अंत में रेवतीपुर खंड विकास अधिकारी शेर बहादुर सिंह ने मुख्य विकास अधिकारी चौरसिया को सच्ची अटूट श्रद्धा रखने को लेकर एक मूवमेटों की भेंट किया। इस अवसर पर पूर्व ब्लाक प्रमुख अनिल राय बच्चन,खंड विकास अधिकारी रेवतीपुर शेरबहादुर सिंह, खंड विकास अधिकारी जमानियाँ हरिनारायण, सचिव रामनिवास राय, अमित पांडेय, विनोद गुप्ता, एडीओ पंचायत अशोक यादव, राजस्व निरीक्षक शेषमणी, पिन्टू पांडेय, लेखपाल बृजकिशोर ,रामाकांत यादव ,