Skip to content

वर्फिली पछुआ हवा के कारण ठंठ पूरी तरह से हुई बेरहम

सुहवल। बर्फीली हवा के कहर से ठंड पूरी तरह से बेरहम हो चुकी है , बर्फीली पछुआ हवा का कहर शविवार को भी जारी रहा। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से शुरू हुई ठंड पूरे परवान पर है। पिछले कई दिनों से चल रही बर्फीली पछुआ हवा का तेवर कम होने का नाम नहीं ले रहा है।

रात में छाया कुहासा सुबह तक कायम रहा। दिन चढ़ने पर लगा कि सूरज के दर्शन होंगे, लेकिन कोहरे में कई बार सूरज झांकते नजर आए। लुकाछिपी के खेल में कोहरा हावी रहा। इससे दिनभर ठिठुरन वाली ठंड जारी रही। शाम होते-होते तो स्थिति और भी खराब हो गई। जिससे लगता है कि मौसम में सुधार होने का आसार नहीं है।वर्फिली ठंठ के कारण लोग इससे बचने के लिए जगह-जगह खुद अलाव जला तापते नजर आए, मार्गों पर वाहन पूरी तरह से रेंगते रहे ,गलन बढ़ने से रिक्शा चालकों,मजदूरों और यात्रियों,मरीजों, नौकरी पेशा, स्कूली छात्र-छात्राओं सहित अन्य की फजीहत होती रही। गलन के चलते लोग देर तक लोग घरों में कैद रहे, सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। क्षेत्र के प्रमुख जगहों पर अलाव की व्यवस्था न होने से राहगीर कांपते रहे।

रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों आदि पर यात्रियों की खूब फजीहत हुई दुकानदार देर से दुकानों को खोले ।