Skip to content

बिहार एलेवन ने रक्सहां यूपी को 1 – 0 से पराजित कर पहुंचा सेमीफाइनल में

सुहवल । स्थानीय गाँव के इण्टर कालेज के प्रागंण में आजाद स्पोर्टिंग क्लब सुहवल के तत्वावधान में आयोजित 47 वीं अन्तर्राज्यीय स्व गणेश राय एवं प्रभुनारायण राय / भुल्लन राय मेमोरियल फुटबाल प्रतियोगिता के शनिवार को सातवें दिन खेले गये पहले क्वार्टर फाइनल मुकाबले में बिहार एलेवन ने रक्सहां यूपी को 1 – 0 से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया ।

इस प्रतिष्ठापरक प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए मुकाबले के आरंम्भिक क्षणों से ही दोनों टीमों के मध्य काटें का मैच देखने को मिला ।दोनों टीमों के समर्थक अपने-अपने टीमों के हौंसलाअफजाई के लिए हुंटिंग करते रहे ।मध्यान्तर से पहले मैच के 41 वें मिनट में बिहार एलेवन के तेजतर्रार खिलाडी मंटू शर्मा के द्वारा अपने खिलाडी अवनीश को दिए के बेहतरीन पास की बदौलत मौके को भुनाते हुए टीम को 1 – 0 की बढत दिला दी ।मध्यान्तर होने तक बिहार एलेवन ने अपनी बढत को कायम रखा, इसके उपरांत शुरू हुए मुकाबले में काफी कलात्मक खेल का प्रदर्शन कर बिहार एलेवन के खिलाडियों ने दर्शकों का मन मोह लिया, वहीं मैच के अधिकतर समय तक गेंद पर बिहार एलेवन के खिलाडियों के कब्जे में रहा, जबकि विपक्षी टीम रक्सहां ने मैच में वापसी के लिए काफी जोर लगाया, लेकिन उनके हर मंशूबे को बिहार एलेवन के खिलाडियों ने पानी फेर दिया मैच के समाप्ति तक बिहार एलेवन ने अपनी बढत को कायम रखते हुए मुकाबला जीतने के साथ ही सेमीफाइनल में अपना स्थान सुरक्षित कर लिया। इस अवसर पर पूर्व ग्राम प्रधान आदित्य नारायण राय,रेवतीपुर प्रधान प्रतिनिधि उपेन्द्र कुमार शर्मा, प्रफुल्लचन्द्र राय,राजू ठाकुर, मनीष राय, रजनीश राय, जब्बार खां, पंकज, विकास राय, अशोकान्द, रामबिलास पाल, आदि मौजूद रहे ।मैच में निर्णायक बृजेश मिश्रा जबकि कमेंट्री सुरेन्द्रनाथ राय ने निभाई ।