Skip to content

आशा बहुओं को बांटी गयी मोबाइल

जमानिया। नगर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मंगलवार को 11 आशा बहुओं को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी ने मोबाइल वितरित किया गया।

प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ रुद्रकांत सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के तरफ से आशा नीलम देवी, अर्चना, निशा सिंह, माया, प्रीति सिंह, सरोजा देवी, मीरा, मिथलेश, तेतरी देवी व गुंजा देवी को मोबाइल वितरित की गयी। श्री सिंह ने उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं से मिलने वाली तमाम सुविधाओं की जानकारी अब मोबाइल के माध्यम से संगिनी व आशा करेगी। यही नहीं गांव में किसी महिला व गर्भवती की हालत गंभीर है गांव में कोई संक्रामक रोग फैला है। इन सब की जानकारी भी मोबाइल फोन से अपने अफ़सरों व विभाग को देंगी।आशा संगिनियों ने कितने लोगों को योजना का लाभ दिलाया है। इन सब का ब्योरा मोबाइल पर अनवरत उपलब्ध रहेगा। इसकी मानीटरिंग भी स्वास्थ्य महकमा हमेशा करता रहेगा। इस मौके पर डॉ अमित चौरसिया,जितेंद्र नाथ शुक्ला, डॉ सुबाष चन्द्र गुप्ता,मोहित आदि लोग मौजूद रहे।