सुहवल। एसपी सीटी ने रेल कम रोड ब्रिज के निर्माण में लगी कार्यदायी संस्थान एस पी सिंग्ला कंश्ट्रकशन के इंजीनियरों एवं कर्मचारियों के साथ मनाया नव वर्ष । 50 से अधिक इंजीनियरों / कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र एवं नगदी दे किया सम्मानित, क्षेत्र के मेदनीपुर स्थित रेल कम रोड ब्रिज के प्लांट में आज नव वर्ष पर आयोजित भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
जिसका शुभारंम्भ मुख्य अतिथि नगर पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार दूबे ने द्वीप प्रज्जवलित कर किया, इस दौरान उन्होंने उपस्थित कर्मचारियों को संम्बोधित करते हुए कहा कि उम्मीद है कि आने वाला नव वर्ष खुशियों भरा होगा, साथ ही निर्माण के क्षेत्र में अपार सफलता मिलेगी, कहा कि यह महत्वाकांक्षी परियोजना जनपद ही नहीं पूरे पूर्वांचल के विकास के क्षेत्र में एक मील का पत्थर साबित होगा, एवं जनपद का नाम भारतीय रेलवे के नक्शे पर सुनहरे अक्षरों में अंकित होगा, कहा कि इसके निर्माण पूरा होने से आवागमन ही नहीं लोगों को रोजगार के क्षेत्र में भी अपार संम्भावनाए लेकर आयेगा, एसपी सीटी प्रदीप कुमार दूबे ने कहा कि यह नव वर्ष छुपी प्रतिभा को दिखाने का मौका है जो वर्ष में सिर्फ एक बार आता है, कहा कि सफलता असफलता दोनों एक ही सिक्के के पहलू है, कहा कि नया वर्ष हमें अच्छाई ग्रहण करने को देता है, उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि यह परियोजना अपने निर्धारित समय से पूरा होगी ।आयिजित कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि ने परियोजना में लगे करीब 50 विभिन्न कर्मचारियों को उनके अपने-अपने क्षेत्रों में उतकृष्ठ कार्य करने पर सम्मानित किया,साथ ही उम्मीद किया कि आने वाले समय में भी इसी मेहनत से काम कर परियोजना को समय से पूरा करेंगे,इस दौरान पूरे प्लांट को भव्य तरीक से सजाया गया था ।मधुर देश भक्ति गीत के कारण माहौल देश भक्तिमय हो गया था, सभी कर्मचारी,इंजीनियर, अधिकारी एक दूसरे को मिष्ठान्न खिला नव वर्ष के आगमन पर एक दूसरे से खुशियाँ बांट रहे थे ।कार्यक्रम के दौरान बीच में लोग देश भक्ति के नारे लगा नव वर्ष का जश्न मना रहे थे ।इस अवसर पर रेल कम रोड ब्रिज के निर्माण में लगी एस पी सिंग्ला कंश्ट्रकशन के सीनियर प्रोजेक्ट मैनेजर सुनील कुमार मंम्गई, प्रधान मेदनीपुर दीपक सिंह, अशोक कुमार, डीपीएम सुनिल सिंह, सोनू कुमार, रजत जिंदल, रवि तिवारी, के बी चक्रवर्ती, रजागंज चौकी इंचार्ज आर बी सिंह, अफरोज कापरा, दीपक कुमार, अजय सिंह, दीपू सिंह, छोटेलाल, अकबर खान,कृष्णा सिंह आदि मौजूद रहे ।