गहमर(गाजीपुर)। स्थानीय गांव के ग्राम प्रधान मीरा चौरसिया ने असहायों और निर्बल लोगों के बीच कंबल वितरण करके कड़कड़ाती ठंड में लोगों को राहत पहुंचाया।
ग्राम प्रधान मीरा चौरसिया ने ग्राम प्रधान कार्यलय के प्रांगण में बुधवार को गांव के सैकड़ो गरीब, बुजुर्ग, महिला और असहायों में कम्बल वितरित कर उन्हें इस ठंड में राहत पहुंचाई। ग्राम सभा स्थित दलित बस्ती, सहित सभी वार्ड से लोगो को चिन्हित कर गरीबो और असहाय लोगो में कम्बल वितरण करते हुए ग्राम प्रधान मीरा चौरसिया ने कहा कि खुले आसमान के नीचे गरीब लोग इस कड़कड़ाती ठंड में ठिठुर कर अपना जीवन काट रहे है। ऐसे लोगो की सेवा ही असली मानवता हैं। गरीबो, असहाय, निर्धन और बुजुर्गों की सेवा करना बहुत ही पूण्य का काम है। ऐसे लोगो की सेवा कभी व्यर्थ नही जाती हैं। प्रबुद्ध लोगो को इस सब कार्यो में बढ़चढ़ कर आगे आना चाहिए और निर्बल लोगो की सेवा करने उनकी मदद के लिए तत्पर रहना चाहिए । कहा कि पद-प्रतिष्ठा लोगों की सेवा करने के लिए मिलती है उन पर शासन करने के लिए नहीं प्रधान पद द्वारा हमें गरीब लोगों की सेवा करने का अवसर प्राप्त हुआ है जिसके लिए हम हमेशा संघर्षशील और तत्पर रहते हैं गरीबों की सेवा ही हमारी पहचान को और बढ़ाता है जिसे हम लोगों के दिलों में जगह बना पाते है। गरीब निर्धन लोगों की सेवा से ईश्वर भी प्रसन्न होते हैं।
इस मौके पर सी डी पो ओ एजाज खान, ए डी पंचायत रमाकांत सिंह, सचिव अवधेश खरवार, दुर्गा चौरसिया, संजय सिंह, सुनील राम, रितेश, मंगरु आदि लोग मौजूद।