Skip to content

गरीब असहाय लोगों की सेवा से बढ़कर कोई भी बड़ी सेवा नहीं: मन्नू सिंह

दिलदारनगर। क्षेत्र के दिलदारनगर रामलीला मैदान के समीप डोम बस्ती में प्रदेश सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सिंह के दिशा निर्देश पर प्रतिनिधि मन्नू सिंह द्वारा बस्ती के समस्त महिला – पुरुष व बच्चों को कंबल , स्वेटर ,जैकेट आदि गर्म कपड़े वितरित कर सरकार को आईना दिखाया।
इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए ओमप्रकाश के प्रतिनिधि मन्नू सिंह ने कहा कि गरीब असहाय लोगों की सेवा से बढ़कर कोई भी बड़ी सेवा नहीं है । प्रदेश सरकार केवल कागजी घोड़ा दौड़ा कर गरीबों के हितैषी बनने का ढोंग कर रही है जबकि जमीनी हकीकत यह है कि हाड़ कपाती ठंड में गरीब बेसहारा लोगों को गर्म कपड़े व कंबल की तो बात दूर है अब तक कहीं भी व्यवस्था शासन द्वारा नहीं किए जाने से गरीब लोग आज भी ठंड में ठिठुरने के लिए मजबूर हो रहे हैं । मन्नू सिंह ने शासन से बेसहारा गरीब लोगों को गर्म कपड़े वितरित करने के साथ ही झोपड़ी में रहने वाले गरीबों की आवास बनाने की मांग किये ।
उमेश वर्मा,अजीत गुप्ता,सोनू गुप्ता,श्यामबाबू चौरसिया,कादिर अंसारी,बीरेंद्र गुप्ता,पन्ना कुशवाहा,अजय गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।